उदयपुर। फलासिया थाना क्षेत्र के आमलिया गांव में बीती रात एक शराबी ने उसकी दो वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। रात को ही आरोपी के भाई ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस पहुंचती उससे पहले ही आरोपी जंगल में भाग गया। आज सुबह पुलिस ने आरोपी को जंगल में से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आमलिया निवासी सूरज पुत्र कालूलाल गमार का उसकी पत्नी के साथ कल झगड़ा हो गया था और दोनों के बीच मारपीट भी हुई। बाद में नाराज पत्नी उसकी दो वर्षीय बेटी नैना को घर पर ही छोड़कर पीहर चली गई। सूरज की पत्नी का पीहर गांव के ही चित्तौडिय़ा फला में हैं। उसके बाद बेटी नैना को घर पर अकेला छोड़कर सूरज भी गांव में चला गया। रात को सूरज शराब के नशे में लौटा, तो उसकी बेटी भूख के कारण बिलख रही थी।
काफी देर तक जब वह चुप नहीं हुई, तो सूरज ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान आस-पड़ोस के लोग एकत्र हो गए। सूरज का भाई विजयलाल भी वहां पहुंच गया। लोगों को देखकर आरोपी सूरज वहां से भाग गया। सूरज के भाई विजय ने पुलिस को सूचना दी। रात को ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस ने आज सुबह जंगल में दबिश देकर आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है।
शराबी ने गला दबाकर मासूम बेटी को मार डाला
Date: