उदयपुर, गोगुन्दा निवासी एक युवती ने अपने मुह बोले भाई निशांत व् उसके साथी भेरुलाल व् पदरा पर पर आरोप लगाया है कि इन्होने मध्यस्तता कर उसकी शादी प्रकाश नामक युवक से करवादी जो शादी के बाद रोज रात को भांग पीकर आता और रात में अप्राकृतिक मैथून करवाता एवं अश्लील हरकते करता। इसका विरोध करने पर आरोपी प्रकाश ने बताया कि शादी कराने के एवज में निशांत व उसकी पत्नी को ३ लाख रूपये नकदी दी है। इस संबंध में संपर्क करने पर आरोपी निशान्त ने पहचानने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पति करता रहा भांग के नशे में अप्राकृतिक मैथुन
Date: