विश्व कप के पहले बड़े उलटफेर में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज़ को चार विकेट से हरा दिया.
पूल ‘बी’ के मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज़ के 304 रन के स्कोर का पीछा करते हुए 45.50 ओवरों में ही 307 रन बना दिया.
वेस्ट इंडीज़ की ओर से खेलते हुए लैंडल साइमंस ने 102 रन और डैरन समी ने 89 रन बनाए.
इसके जवाब में आयरलैंड के विल पोर्टफ़ील्ड ने 71 रन जोड़े. इसके बाद स्टर्लिंग ने 92 रन और एड जॉयस ने 84 रन बनाए. नायल ओ ब्रायन 79 ने नाबाद रन बनाए.
पहली बड़ी जीत
अायरलैंड ने 25 गेंद रहते हुए ही यह मैच जीत लिया.
विश्व कप क्रिकेट में आयरलैंड की यह पहली बड़ी जीत है.
नेल्सन में खेले गए इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज़ को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया.
मैच का स्कोरकार्ड देखिए
दोनों टीमें इस प्रकार हैं.
वेस्टइंडीज़ टीम-क्रिस गेल, डायेन स्मिथ, डैरेन ब्रावो, मार्लन सेमुएल्स, डेनेश रामदिन, लेंडेल सिमंस, डैरेन सामी, एंड्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान), सुलेमान बेन, जेरोम टेलर
आयरलैंड टीम- विलियम पोर्टरफ़ील्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, एड जॉएस, नियाल ओ ब्रायन, एंडी बालबर्नी, गैरी विल्सन, केविन ओ ब्रायन, जॉन मूनी, मैक्स सोरेंसेन, ज्यॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन