उदयपुर. टूरिज्म क्रिकेट लीग में बुधवार को मैच के दौरान होटल लीला पैलेस टीम के कप्तान की मौत हो गई। रन के लिए दौड़ते कप्तान विकेट पर बेदम होकर गिर पड़े, जिन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। हालांकि डॉक्टर हीट स्ट्रोक या हार्ट अटैक से मौत होने का अनुमान लगा रहे हैं।
हादसे के बाद प्रतियोगिता रद्द कर दी गई। प्रतियोगिता टूरिज्म क्रिकेट क्लब की मेजबानी में चल रही है। यहां एमबी कॉलेज के ए मैदान पर सुबह करीब 11 बजे दूसरी पारी में होटल लीला पैलेस और ताज लेक पैलेस के बीच लीग मैच चल रहा था।
क्रीज तक पहुंचते ही गिर गए
पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए लीला पैलेस के कप्तान हरवेंद्र सिंह (30) पुत्र हरचरण सिंह नॉन स्ट्राइक पर थे। स्ट्राइकर के शॉट पर हरवेंद्र रन के लिए दौड़े। क्रीज तक पहुंचते ही वह निढाल होकर गिर गए। साथी खिलाडिय़ों और आयोजकों ने गर्मी के कारण बेहोश होना समझा और पानी पिलाया, लेकिन हरविंद्र को होश नहीं आया। इस पर उन्हें तुरंत जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और होटल के प्रबंधकों को बुलाया। शव को मुर्दाघर में रखवाने के साथ छत्तीसगढ़ में रहने वाले हरवेंद्र के परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है। उनके आने पर पोस्टमार्टम होगा।
दो चौके, दो छक्के लगाकर बनाए थे 22 रन
प्रतियोगिता में लीला पैलेस की टीम तीसरी बार मैच खेल रही थी। बुधवार को उसे पहले बल्लेबाजी का मौका मिला था। 11 गेंदों का सामना करने के साथ हरविंद्र ने दो चौके और दो छक्के लगाकर 22 रन बनाए थे। बताया गया कि मूलत: छत्तीसगढ़ के भिलाई में रिसाली निवासी हरविंद्र लीला पैलेस में शेफ थे। वह दो महीने पहले ही पिता बने थे। आयोजन सचिव मुकेश टिक्कू ने बताया कि दुखद घटना के बाद टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है। गुरुवार को सेमीफाइनल, शुक्रवार को फाइनल मैच होना था।