उदयपुर। प्राध्यापकों की भर्ती नहीं होने के कारण मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के संघटक विधि महाविद्यालय की मान्यता खत्म होने के बाद से आंदोलनरत छात्रों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। शुक्रवार को छात्र भूख हड़ताल पर उतर आए और विवि प्रशासन के लिए सद्बूद्धि यज्ञ किया। छात्रों ने चेताया कि विधि महाविद्यालय का मामला नहीं निपटा तो विवि के किसी भी महाविद्यालय में काउंसलिंग नहीं होने दी जाएगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी इकाई अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चूण्डावत के नेतृत्व में सद्बुद्धि यज्ञ किया। साथ ही विवि परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। भूख हड़ताल पर देवेंद्र सिंह चूण्डावत, लॉ कॉलेज अध्यक्ष अक्षय सिंह राणावत, ओम मेहरानिया, चंद्रवीरसिंह झाला बैठे हैं। सद्बुद्धि यज्ञ के समय हिमांशु चौधरी, पंकज बोराणा, जिला संयोजक प्रवीणसिंह, अजय आचार्य, विष्णु पालीवाल, भरत गायरी, धु्रवल शाह, वैभव, गौरव जैन आदि भी उपस्थित थे। वहीं, विधि महाविद्यालय के छात्रों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। छात्र नेता अक्षय शर्मा के नेतृत्व में चल रहे अनशन का छात्र नेता रोहित सुथार, जयदीपसिंह भीमावत, दिनेश भोई, शेखर चौधरी ने भी समर्थन किया। इन छात्र नेताओं ने चेताया कि विधि महाविद्यालय का मामला सुलझने तक किसी भी महाविद्यालय में काउंसलिंग नहीं होने दी जाएगी।
फूल दिया, हाथ जोड़े
विधि महाविद्यालय के छात्र निशांत बागड़ी के नेतृत्व में कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर से मिले। छात्रों ने कलक्टर को सफेद गुलाब का फूल भेंट किया और हाथ जोड़कर मामला जल्दी सुलझाने का अनुरोध किया। छात्रों को सम्भावित नुकसान से अवगत कराते हुए महाविद्यालय में प्राध्यापकों की भर्ती शीघ्र सुनिश्चित करने, महाविद्यालय की मान्यता स्थायी कराने का आग्रह किया। इसे लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर राहुल सिंगोलिया, हेमंत योगी आदि उपस्थित थे।