हिन्दुस्तान जिंक माइनिंग एकेडमी माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कौशल भारत अभियान के अनुरूप- केपी कृष्णन

Date:

सचिव खान मंत्रालय एवं केन्द्रीय कौषल विकास एवं उद्यमिता सचिव, महासचिव फीमी, खनन कौषल परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सानिध्य में हिन्दुस्तान जिंक माईनिंग एकेडमी के पहले दीक्षांत समारोह में 150 प्रषिक्षणार्थी हुए सम्मानित
हिन्दुस्तान जिं़क के कौषल विकास कार्यक्रम के तहत् बुधवार को यषद भवन सभागार में सचिव खान मंत्रालय, केन्द्र सरकार अरूण कुमार एवं केन्द्रीय कौषल विकास एवं उद्यमिता सचिव डाॅ.केपी कृष्णन के विषिष्ट आतिथ्य में हिन्दुस्तान जिं़क माईनिंग एकेडमी का पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 103 जम्बों ड्रील आॅपरेटर एवं 47 वाईडिंग इंजन आॅपरेटर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासचिव फीमी आरके शर्मा, खनन कौषल परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके भण्डारी एवं हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल थे।
इस अवसर पर अरूण कुमार ने हिन्दुस्तान जिं़क माईनिंग एकेडमी की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम न केवल भारत बल्कि विदेषो में भी अंडरग्राउण्ड माइनिंग में कौषल की मांग को पूरा करने में कामयाब होगा। उन्होंने प्रषिक्षणार्थियों से कहा कि वे अपनी कार्यकुषलता को और निखारें ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता मिल सके। उन्होंने कहा कि भारत में दुर्लभ खनिज अंडरग्राउण्ड माइन में उपलब्ध है जिसके कारण इस क्षेत्र में पारंगत कार्य करने वालो का भविष्य उज्जवल है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केपी कृष्णन ने कहा कि हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा स्थापित की गयी माइनिंग एकेडमी माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कौषल भारत अभियान के अनुरूप उसे पूर्ण करता दिखाई देता है जिसका उद्धेष्य पर्याप्त मात्रा में क्षमता को बढ़ाना, कौषल विकास से रोजगार योग्य बनाना एवं व्यावाहारिक प्रषिक्षण एवं कौषल विकास को आंकाक्षापूर्ण बनाना है। हिन्दुस्तान जिं़क माईनिंग एकेडमी स्कील इण्डिया मिषन की भागीदारी का प्रमाण है, साथ ही उन्होंने आईटीआई और डिप्लोमा धारकों को इस प्रकार के प्रषिक्षण के उपरान्त दीक्षांत समरोह की भी प्रषंसा की।

हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल जो कि स्किल काउन्सिल फोर माईनिंग सेक्टर की गवर्निंग बाॅडी के अध्यक्ष भी है ने ‘हिन्दुस्तान जिं़क माईनिंग एकडमी’ स्थापित करने के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देष्य राजस्थान के योग्य युवाओं की रोजगार क्षमता में वृद्धि करना है। हमारा प्रयास रहेगा की इस एकेडमी में प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले युवा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कुषल तकनीक तक पहुंच सके जिससे हिन्दुस्तान जिं़क इन्हंे हर प्रकार की कौषल सुविधा देने को तैयार है। उन्होंने प्रषिक्षणार्थियों से आव्हान किया कि वें अपनी कार्य कुषलता की गुणवत्ता को बढा कर उसे स्तरीय बनाए ताकि उनकी मार्केट वेल्यू अच्छी हो।

खनन क्षेत्र में मानव संसाधन की कमी को दूर करने के लिए हिन्दुस्तान जिं़क ने भारत की पहली माईनिंग एकेड़मी की स्थापना की है जो जंबो ड्रिल तथा वाईडिंग इंजन आॅपरेषन संचालन में आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को प्रषिक्षित कर रही है। इस दीक्षांत समारोह में जंबो ड्रील आॅपरेटर के तीसरे बैच और वाईडिंग इंजन आॅपरेटर के पहले बैच के सभी प्रषिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं दोनो बैच के टाॅप तीन प्रषिक्षणार्थियों को शील्ड एवं 25 हजार, 20 हजार एवं 15 हजार की नकद राषि से सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्तान जिं़क की ओर से सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्किल काउन्सिल फोर माईनिंग सेक्टर तथा इण्डियन इन्स्टीट्यूट आॅफ स्किल डवलपमेंट प्रा. लि. के सहयोग से स्थापित हिन्दुस्तान जिं़क माईनिंग एकेडमी राज्य के लगभग 500 आईटीआई पास-आउट्स युवाओं को जम्बो ड्रिल आॅपरेषंस एवं वाईन्डिग इंजन आॅपरेषंस में प्रषिक्षण देने का लक्ष्य है।

हिन्दुस्तान जिं़क के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने बताया कि ‘मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल के विज़न के अनुसार 2014 में माईनिंग एकेड़मी की नींव रखी गयी,जिसका उद्देष्य राज्य के षिक्षित बेरोजगार जो कम से कम डिप्लोमा या आईटीआई उत्तीर्ण हो, विषेषकर अंडरग्राउण्ड माईन्स में भारी सयंत्र जैसे जम्बो ड्रील, वाईडिंग इंजन आॅपरेटर, बेलमेन-बेंक्समेन को विषेष ट्रेनिंग देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। यह प्रषिक्षण पूर्णतया निःषुल्क व भोजन आवास सुविधा सहित है जिसमें इनके व्यक्तित्व विकास के लिए आर्ट आॅफ लिविंग, योग, खेलकूद,सांस्कृतिक गतिविधी और मनोरंजन पर भी बल दिया जा रहा है। इस एकेडमी के अंतर्गत अब तक लगभग 300 प्रतिभागी प्रषिक्षण ले चुके है।‘
इस कार्यक्रम में निदेषक केन्द्रीय खनन एवं ईंधन शोध संस्थान धनबाद के पी.के.सिंह, हेड एसएससी गर्वनेन्स नेषनल स्किल डेवलेपमंेट कार्पोरेषन अरूण कुमार चंदेल, वाॅल्केम इण्डिया लिमिटेड़ के प्रबंध निदेषक अरविंद सिंघल, प्रबंध निदेषक अरावली मिनरल्स एवं केमिकल्स एमएल लुनावत, प्रबंध निदेषक राजस्थान पेरीटेज डाॅ एमएस सिंघवी, अषोक लेलैण्ड रेल मगरा सेंटर के संजय गौतम, इण्डियन इन्स्टीट्यूट आॅफ स्किल डवलपमेंट के निदेषक अंषुक तलवार सहित हिन्दुस्तान जिं़क के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्कील काउंसिल फाॅर माइनिंग सेक्टर ए.के. भण्ड़ारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Lucky Creek Gambling establishment Is it Legit and you can Secure?

ArticlesLucky Creek Casino AppIs actually Lucky Creek Casino legitimate? I've...

Finest fifty: Miley Cyrus Naked Pussy & Boobs Pictures 2025

I question if it’s the brand new reasoning behind...

Kasyno Online Paypal 2024

Jesteś zobligowany wszystko szczegółowo zweryfikować, żeby czegoś ważnego nie...

Jak wyselekcjonować kasyno przez internet Poradnik po kasynie

ContentNa czym polega złudzenie przy kasynieWykorzystaj do kupienia bonusy...