U Post जेएनयू में देशद्रोही नारेबाजी के आरोप में जमानत पर बाहर आए जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार के सिर पर एक संगठन से 11 लाख रुपये का इनाम रखा है. पूर्वांचल सेना नाम के संगठन की ओर से लगाए गए पोस्टर में कन्हैया को गोली मारने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम दिए जाने का ऐलान किया गया है.
प्रेस क्लब के पास पोस्टर पर पुलिस कार्रवाई
प्रेस क्लब के नजदीक लगाए गए गए पोस्टर की सूचना पाकर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची. सारे पोस्टर फाड़ दिए गए हैं. इन फटे हुए पोस्टर के साथ पुलिस अधिकारी पूर्वांचल सेना के अध्यक्ष का पता लगा रही है. पुलिस एसीपी ने सेना अध्यक्ष को पूछताछ के लिए संसद मार्ग थाना बुलाया है.
कन्हैया की जीभ काटने वाले को 5 लाख
इसके पहले यूपी के बदायूं में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप वार्ष्णेय ने आरएसएस और पीएम मोदी पर कन्हैया के आरोपों से सख्त नाराजगी जताई. उन्होंने अजीबोगरीब ऐलान करते हुए कन्हैया की लाने वाले को पांच लाख रुपये इनाम देने की बात कही.
कन्हैया की गतिविधियों पर रहेगी नजर
दिल्ली पुलिस ने जेएनयू प्रशासन को इस बारे में सूचना देकर कहा है कि कन्हैया की गतिविधियों पर नजर रखा जाए. 17 फरवरी को कन्हैया पर हुए हमले के बाद कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक डीसीपी ने पत्र लिखकर बसंत कुंज थाने को इस बारे में आगाह किया गया था. पुलिस ने कहा है कि कैंपस से बाहर निकलने पर कन्हैया के साथ पुलिस सुरक्षा लगी रहेगी.