उदयपुर , एम् बी अस्पताल के दैनिक वेतन भोगी ठेका कर्म चारियों की हड़ताल के दुसरे दिन कर्मचारियों ने तिन घंटे कार्य का बहिष्कार कर हॉस्पिटल परिसर में प्रदर्शन किया । हड़ताल के दौरान रोगियों और परिजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
ठेके कर्म चारियों को संविदा पर लेना व् उन्ही कर्मचारियों से रिक्त पदों में भर्ती करना, की मांग को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सोमवार से सात दिवसीय हड़ताल पर उतरे हुए है। इसके तहत सफाई कर्मचारी, धोबी घाट कर्मचारी व् ठेके पर कार्यरत कंप्यूटर के कर्मचारी ७ दिन तक रोज ३ घंटे कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करेगें ।