उदयपुर । हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर बार एसोसिएशन द्वारा न्यायक कार्यों का बहिष्कार जारी है । तथा मुख्यमंत्री की उदयपुर प्रवास के दौरान कार्यक्रमों के दौरान कलेझंडे बताने का निर्णय किया गया है साथ ही ११ सितम्बर को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाक़ात के लिए कलेक्टर से अनुमति मांगी गयी है ।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत जोशी ने बताया की सोमवार को भी अधिवक्ताओं ने पूर्ण न्यायिक कार्यवाहियांे का बहिष्कार किया।
आंदोलन के अगले चरण में कल दिनांक १० सितम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सदबुद्वी देने हेतु न्यायालय परिसर में सदबुद्वी यज्ञ का आयोजन किया जायेगा, साथ ही मुख्यमंत्री के उदयपुर में प्रवास के दौरान उनको काले झण्डे दिखाकर विरोध किया जायेगा।
बार एसोसिएशन उदयपुर की ओर से एक प्रतिनिधि मण्डल जिला कलेक्टर, उदयपुर से राहुल गांधी की प्रस्तावित सलुम्बर यात्रा के दौरान मिलने के संबंध में मेवाड-वागड हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नंदवाना, महासचिव शांतिलाल पामेचा, बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, उपाध्यक्ष मंजूर हुसैन शेख, सचिव अंकुर टांक, प्रवीण खण्डेलवाल, अनुराग शर्मा, हेमन्त जोशी मिले ।
हड़ताल के दौरान राजेन्द्र सिंह हिरन और मंजू चौहान द्वारा हड़ताल के दौरान राज समंद कोर्ट में पैरवी करने पर दोनों अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन की सदस्यता से निलंबित करदिया गया है ।