उदयपुर, उदयपुर जिले में सभी पटवारी बुधवार को अनिश्चिकालिन हडताल पर रहे जिसके कारण उदयपुर यूआईटी एवं जिले की तहसीलों में कार्य बाधित रहा एवं भीम तहसील में बुजुर्ग पटवारी को अधिकारी द्वारा मुर्गा बनाये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया।
राजस्थान पटवार संघ की प्रान्तीय महासमिति के निर्णयानुसार राजस्थान के समस्त पटवारियों द्वारा अपने ११ सूत्री मांग पत्र के समर्थन में जिले के सभी पटवारी ९ जनवरी को भी अवकाश पर रहे जिससे यूआईटी में चलाये जा रहे प्रशासन शहरो के संग अभियान का कार्य बाधित रहा तथा पटवारियों ने जमकर प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष मानङ्क्षसह चुण्डावत ने बताया कि जब तक सरकार ११ सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं करती सभी पटवारी सामुहिक अवकाश पर रहेगें। राजस्थान पटवार संघ ने कहा कि राजस्थान नायब तहसील एसोसिएशन, राजस्थान कानुनगो संघ ने पटवार संघ की मांगों का समर्थन करते हुए सामुहिक अवकाश पर रह कर प्रशासन गांवो के संग अभियान का बहिष्कार करने का निर्णय किया है। राजसमंद के भीम उपखण्ड अधिकारी द्वारा भीम तहसील में एक बुजुर्ग पटवारी को अपने कक्ष में मुर्गा बनाने पर सभी पटवारियों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया तथा सरकार से मांग की है कि उप जिला कलेक्टर पद को कंलकित करने वाले अधिकारी को तुरन्त इस पद से हटाकर कठोर कार्यवाही की जाए।