उदयपुर | खारोल कोलोनी स्थित ‘सुकून’ ने हेल्पलाईन सेवा 9828073690 शुरु की है। जिस पर फोन करके कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति या संस्था कुछ भी उपयोगी सामान निःषुल्क प्राप्त कर सकता है।
‘सुकून’ के फाऊंडर सम्पत बापना ने बताया की पिछले एक़ वर्ष से लगभग 20-25 स्वेच्छिक सेवाभावी साथीयों के साथ हम यह कार्य कर रहे हे, दीपावली पर लोग घर एवं आफीस से अनेकों काम में आने लायक नये-पुराने उपयोगी सामान कपड़े, जुते, किताबे, फर्निचर, इलेक्ट्रोनिक सामान, वॉकर, साइकिल, वाहन, बर्तन, आर्टिफिशल ज्वेलरी, टॉयस, पर्स, सिलाई मशीन, चश्में, बेल्ट, घड़ी, तस्वीरें, म्यूजिकल इन्स्ट्रूमेन्ट, पर्दे, गैस चूल्हा, खेल सामग्री, चार्जर, मोबाईल, कम्प्यूटर, प्रिंटर, पेनड्राईव, कम्बल, दरी, रजाई, बिस्तर, गिफ्ट आर्टिकल, धार्मिक किताबें, मेग्जीन, स्टेशनरी, सेनेट्री या हार्डवेयर सामान, कोठी या ड्रम, खेतीबाड़ी बागवानी का सामान, औजार, मषीन, टुल्स इत्यादि कई उपयोगी सामान ‘सुकून’ सेंटर आकर गिफ्ट कर रहे है। महंगी उपयोगी वस्तुएं देने वाले ये लोग कहते है कि आपके यहां से किसी जरुरतमंद को यह सामान निःषुल्क मिल जाता है तो इससे हमें भी सुकून मिलता है।
सम्पत बापना ने बुद्विजीवी लोगो से भी आग्रह किया है कि आपके घर एवं आफीस के आस पास या गांव मे कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति या संस्था को किसी भी सामान की जरुरत दिखाई पड़े (दवाईयां एवं पैसे के अलावा क्योंकि हम दवाई एवं पैसे किसी से लेते ही नहीं है।) तो ऐसे व्यक्तियों की जानकारी नाइन एट टु एट जीरो सेवन थ्री सिक्स नाइन जीरो द्वारा कभी भी सुबह से शाम बिना किसी अवकाश के हम तक पहुंचाकर इस देशव्यापी मिशन का हिस्सा बनकर सुकून के भागीदार जरुर बनें।
‘सुकून’ की हेल्पलाईन सेवा 9828073690 जारी
Date: