उदयपुर. सिटी रेलवे स्टेशन पर भविष्य में रेलगाडि़यों की संख्या बढऩे की संभावना के मद्देनजर 4 व 5 नंबर प्लेटफॉर्म का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दे दी है। गौरतलब है कि सिटी रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म की जरूरत को लेकर राजस्थान पत्रिका समय-समय पर रेलवे प्रशासन का ध्यान खींचता रहा है। उदयपुर प्रवास पर आए रेलवे के उच्चाधिकारियों का भी स्टेशन क्षेत्र में उपलब्ध जगह पर नई पिटलाइन और नए प्लेटफॉर्म निर्माण की ओर ध्यान दिलाया गया। इस पर उच्चाधिकारियों ने विशेषज्ञों से अध्ययन कराकर रिपोर्ट तैयार कराई। इसके पश्चात प्रस्ताव तैयार कराया गया। अब रेलवे प्रशासन ने 3 नंबर प्लेटफॉर्म के आगे 4 व 5 नंबर रेललाइन के मध्य की भूमि पर नया प्लेटफॉर्म बनाने की स्वीकृति दे दी है। स्थानीय रेलवे अधिकारियों का कहना है कि निर्माण के लिए टेण्डर संबंधी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। निर्माण कार्यशीघ्र शुरू होगा। नया प्लेटफॉर्म बनने से नई रेलगाडि़यां चलाने में आसानी होगी। अभी प्लेटफॉर्म के अभाव में नई रेलगाडि़यां चलाने में विलम्ब हो रहा है।
शीघ्र आरंभ होगा 4 व 5 नम्बर प्लेटफॉर्म निर्माण
Date: