कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: भाई के जगह परीक्षा देने आया निलंबित कांस्टेबल गिरफ्तार
उदयपुर, । कास्टेबल भर्ती परीक्षा में भाई की जगह परीक्षा देने आये भाई को पुलिस ने किया। इसी मामले में भाई के स्थान पर परीक्षा देने आये निलंबित कॉस्टेबल व अभ्यर्थिी को पुलिस ने धारा १५१ में गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रेंज के पुलिस कास्टेबली की भर्ती के लिए खिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की भण्डारी दर्शक मण्डप में चल रही शरीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा में बॉसवाडा जिले के लिए गुरूवार को अभ्यर्थि खरा झालोर निवासी भजनलाल पुत्र मांगीलाल विश्नोई के स्थान पर परीक्षा देने आये उसके भाई निलंबित कॉस्टेबल सुरेश पुत्र मांगीलाल को गिरफ्तार किया। सवेरे चल रही शरीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा के दौरान आये आरोपी का फोटो दस्तावेज के आधार पर मिलान नहीं होने पर उसे अन्य जानकारियों पूछी। संतोषप्रद जवान नहीं देने पर एस पी कार्याय के संस्थापन शाखा प्रभारी भंवर सिंह राव की शिकायत पर मोके पर मौजूद पुलिस जाप्तें ने आरोपी सुरेश को व अभ्यर्थि भजनलाल को धारा १५१ में गिरफ्तार किया।
इसी तरह बुधवार सांय डूगरपुर जिले के अभ्यर्थियों की शरीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा के लिए होज सीकर निवासी दीपक पुत्र राधा कियशन दोडते समय गिर पडा जिसे स्टेक्चर पर डालते समय वापस उठ कर उसने टाइमिंग मशीन के चक्कर लगाना शुरू कर दिया। इसका मोके पर माजूद जाप्ता एवं कर्मचारियों द्वारा विरोध करने पर पुलिस वर्दी पहने खडे उसके भाई रविशंकर पुत्र राधाकिशन पक्ष लेते हुए जाप्ते का विरोध किया। जिन्हें रोकने पर दोनों भाईयों ने हंगामा कर दिया। इस पर मोके पर मौजूद जाप्ते ने दोनों को धारा १५१ में गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में रविशंकर ने श्री गंगानगर में पुलिस कास्टेबल होने की जानकारी दी। इस पर किये गये अनुसंधान में पता चला कि डागस्क्वायड में कास्टेबल रविशंकर दहेज हत्या के मामले में निलंबित हो चुका है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।