उदयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष के उदयपुर आने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में जमकर हंगामा मचाया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ओबीसी प्रकोष्ठ के देहात अध्यक्ष को बनाने के लिए पैसों लेने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर के प्रदेशाध्यक्ष बुधवार को उदयपुर आए थे। उदयपुर में जनसुनवाई के साथ-साथ गांधी ग्राउण्ड में एक विशाल सम्मेलन था। सम्मेलन से निपटने के बाद जब तंवर सर्किट हाउस में पहुंचे तो वहां पर देहात के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। देहात के कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। गौरतलब है कि तंवर की ओर से ओबीसी प्रकोष्ठ के देहात अध्यक्ष हरिश धाबाई को बनाने पर विरोध जताया। सर्किट हाउस पहुंचे डांगी समाज के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में डांगी समाज का ज्यादा लोग रहते है। ऐसे में देहात अध्यक्ष के पद पर किसी डांगी समाज के व्यक्ति को ही लगाना चाहिए था। इसी बात को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान आए मदन पण्डित ने पैसे लेकर धाबाई को अध्यक्ष बनाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही इस सम्मेलन में देहात और शहर कांग्रेस अध्यक्ष को नह बुलाने का आरोप लगाया है। इस दौरान विष्णु पटेल, धर्मसिंह सुहालका सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिलाध्यक्ष की राय नहीं लेने का आरोप
सर्किट हाउस देहात कांग्रेस के कमल चौधरी ने प्रदेशाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि ओबीसी प्रकोष्ठ देहात जिलाध्यक्ष बनाने पर देहात कांग्रेस अध्यक्ष की राय नहीं लेने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया।