उदयपुर में भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

Date:

img_7263

उदयपुर। राजस्थान की भाजपा सरकार के तीन साल के शासन को कुशासन मान उनकी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शहर और देहात जिला कांग्रेस ने आक्रोश रैली निकाल कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शहर और देहात जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपने अपने कार्यालय से रैली निकाली और देहली गेट पर सभा कर प्रदर्शन किया।
राजस्थान सरकार के तीन साल को कांग्रेसियों ने जनविरोधी और कुशासन करार देते हुए भारी विरोध प्रदर्शन किया। पहली बार शहर और देहात कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में इतनी संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए। शहर जिला की आक्रोश रैली दिन में १२ बजे पंचवटी स्थित शहर जिला का कांग्रेस कार्यालय से रवाना हुई जो चेतक अश्विनी बाज़ार होते हुए देहली गेट पहुची। दूसरी तरफ देहात जिला कांग्रेस की आक्रोश रैली आरएमवी देहात जिला कांग्रेस ऑफिस से रवाना होकर अस्थल मंदिर मार्शल चौराहा, मण्डी की नाल, धानमण्डी, देहली गेट चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च कर विशाल रैली के रुप में शान्ति आनन्दी स्मारक पर पहूचे ।

img_7298

देहात और शहर जिला कांग्रेस की रैली में कार्यकर्ताओं की संख्या खासी रही। आक्रोश रैली में कांग्रेसियों ने पीएम मोदी के खिलाफ जम कर नारे लगाए। हाथों में बेनर और कांग्रेसी झंडे लिए कार्यकर्ता जोश में नज़र आये। देहलीगेट शांति आनंदी स्मारक पर पहले शहर जिला की रैली पहुची बाद में देहात की रैली पहुची। सभा को वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास सहित कई कांग्रेसी निताओं ने सभा को संबोधित किया डॉ गिरजा व्यास ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में दलित, आदिवासी एवं महिला वर्ग पर अत्याचारों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इन सब पर अंकुश लगाने में भाजपा सरकार नाकाम रही है। समाज के सभी वर्गों पर होने वाले अत्याचारों के ये आंकड़े राजस्थान जैसे सामरिक एवं सांस्कृतिक रूप से संगठित प्रदेश की सौहार्द भावना पर सवालिया निशान खड़ा करते हैं। कांग्रेस ने आजादी के योगदान से लेकर देश के विकास में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है। ये सरकार एक भी वादे पर खरी नहीं उतरी है।
सभा को सम्बोधित करते हुए उदयपुर प्रभारी महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि भाजपा के राज में आदिवासी, दलित, किसान, महिला, युवा, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, मजदूर वर्ग बहुत बड़ी पीड़ा के दौर से गुजर रहा है। किसानों को पर्याप्त बिजली, पानी उपलब्ध कराने में सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को दुखी कर किस बात का जश्न मना रही है? प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में सरकार की विफलता के फलस्वरूप निराश घर कर गई है। किया पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि कांगेस ने सदैव कमजोर तबके को उपर उठाने का काम किया है । राजस्थान के मुख्यमंत्री लोकतन्त्र को राजतन्त्र से चला रही है । सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारीयों के लिये सरकार के वरिष्ठ मंत्री स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे है । 3 साल पुरा होने पर उदयपुर में जश्न मनाने पहुची मुख्यमंत्री को लेकर मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री उदयपुर की जनता को यह तो बता जाती कि उन्होंने 3 साल में उदयपुर के लिये क्या काम किया और आने वाले 2 वर्षों में कौनसी बड़ी सौगात देने जा रही है ।
प्रदेश महासचिव जगदीश राज श्रीमाली ने बताया कि नोटबन्दी के दौरान हुई 125 मौतों का जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी को टहराते हुए राष्ट्रपति से उनके खिलाफ अभियोग चलाने की मांग की और कहा कि राज्य की वसुन्धरा सरकार इन मौतों पर संवदेना व्यक्त करते हुए कर्नाटक व उतरप्रदेश की तर्ज पर आर्थिक मुआवजा प्रदान करावें । जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला ने कहा कि सरकार के जश्न के विरोध एवं सरकार की विफलताओं पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सड़क पर उतरने का यह मात्र ट्रेलर है । सभा को महासचिव शंकर यादव, पूर्व विधायक मांगीलाल गरासिया, शहर ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब सिद्दीकी, पूरण मेनारिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष चंदा सुहालका, पूर्व नेता प्रतिपक्ष के. के. शर्मा, मोहम्मद अयूब, दिनेश श्रीमाली, नेता प्रतिपक्ष मोहसिन खान, आदि ने भी सम्बोधित किया। सभा का संचालन श्याम लाल चौधरी ने किया । धन्यवाद की रस्म राजीव सुहालका अदा की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...