उदयपुर । भाजपा में तो बगावती तेवर चल ही रहे है लेकिन आज कांग्रेस में भी धमाका होगया और उदयपुर ग्रामीण से देवेन्द्र मीणा ने कांग्रेस से खुद को ही प्रत्याशी को घोषित कर नामांकन भर दिया। देवेन्द्र मीणा का कहना है कि उन्हें हाई कमान से इशारा मिला है और वे पार्टी के प्रबल उम्मेदवार है पार्टी का टिकिट बाद में जमा करायेगे ।
माना जा रहा है कि इस बार पार्टी सज्जन कटारा का टिकिट काट सकती है । क्यों कि अगर सज्जन कटारा को टिकिट देना होता तो पहले ही उन्हें देदिया जाता क्यों कि वह वर्त्तमान विधायक भी है। हलाकि सूत्रों के अनुसार कटारा टिकिट के लिए पूरी जुगत लगाये हुए है । और उनके नाम पर पार्टी का मन बन भी सकता है। अगर ऐसा हुआ तो माना जा रहा है कि देवेन्द्र मीणा बगावत कर निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते है और कांग्रेस की गणित बिगाड़ सकते है । आज देर रात तक कांग्रेस की शहर और ग्रामीण कि सीटों पर प्रत्याशी कि घोषणा हो सकती है।
देवेन्द्र मीना ने आज पुरे ताम झाम के साथ टाउन हॉल से सैकड़ों कि संख्या में अपने समर्थक इकठ्ठा कर नामांकर भरने के लिए कलेक्ट्री तक ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकाली । देवेन्द्र मीना का कहना है कि यदि उन्हें कांग्रेस ने टिकिट नहीं दिया तो वे अपना नामांकन वापस लेलेगें ।