उदयपुर, आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों ने मंगलवार को सर्किट हाउस में केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा और लालचंद कटारिया के समक्ष साक्षात्कार दिए। रात तक हुए साक्षात्कार में निम्बाहे$डा से उदयलाल आंजना व बागीदौरा सीट से महेन्द्रजीत सिंह मालवीया के नाम की ही दावेदारी पेश हुई। बुधवार को उदयपुर शहर एवं देहात विधानसभा सहित राजसमंद व प्रतापग$ढ के लिए दावेदारों के साक्षात्कार होंगे।
केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा ने बताया कि साक्षात्कार में उम्मीदवारों से उनकी उपलब्धियों, राजनीतिक केरियर सहित पार्टी से संबंधित अन्य प्रश्न किये गए। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि उम्मीदवारीं जताने वालों को अगर टिकट दिया जाता है तो उसका विरोध होगा या लोग उसे विधायक के रूप में स्वीकार करेंगे।
इससे पहले बांसवा$डा-डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों ने अपने साक्षात्कार प्रस्तुत किए। डूंगरपुर सीट के लिए ८ दावेदारों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए थे जिनमें से एक अनुपस्थित रहा वहीं आसपुर सीट पर ९ दावेदारों, चौरासी सीट पर ११, सागवा$डा सीट पर ७ दावेदारों ने जबकि १ दावेदार अनुपस्थित रहा। इसी तरह घाटोल सीट पर १४ दावेदारों में से ९ ने अपनी दावेदारी पेश की वहीं ५ दावेदार अनुपस्थित रहे। कुशलग$ढ सीट पर १३ दावेदारों ने अपने साक्षात्कार प्रस्तुत किए। इसके पश्चात चित्तौ$डग$ढ विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों के साक्षात्कार हुए जिसमें चित्तौ$डग$ढ सीट १० दावेदारों में ९ ने साक्षात्कार दिए जबकि १ अनुपस्थित रहा। रात ८ बजे तक इस विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों के साक्षात्कार जारी थे।
बांसवा$डा से ३ दावेदार: विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी अंचल की प्रमुख सीट बांसवा$डा पर ३ दावेदारियां प्रस्तुत की गई जिसमें अर्जुन बामणिया, हरिराम डामोर व केशव नैणावा ने साक्षात्कार दिए।
सर्किट हाउस में रहा माहौल: आज साक्षात्कार के दौरान सर्किट हाउस में दावेदारों प्रस्तुत करने आए करीब १५० से अधिक दावेदारों के साथ उनके कुछ समर्थक भी आए थे। जिससे आज प्रात: से ही सर्किट हाउस में दावेदारी पेश करने को लेकर माहौल रहा। वहीं दावेदारों के साथ आए समर्थकों की गा$िडयां प*तहसागर की पाल के दोनों ओर ख$डी रही।
सेवादल ने संभाली कमान: सर्किट हाउस में हो रही साक्षात्कार की कमान कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने संभाले रखी। सेवादल के अध्यक्ष गोपाल नागर, यशवंत सरगरा, महेन्द्र सिंह, विकास, कुलदीप सोनी आदि सभी आवेदकों के साक्षात्कार की व्यवस्था को अंजाम देने में लगे रहे।
समन्वयक नियुत्त*: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ चंद्रभान के निर्देशानुसार संभाग मुख्यालयों पर साक्षात्कार के लिए आयोजित होने वाली चुनाव उपसमितियों की बैठकों के लिए उदयपुर संभाग में प्रदेश सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा व देहात जिला अध्यक्ष लालसिंह झाला को समन्वयक नियुक्त किया है।
कांग्रेस उम्मीदवारों ने विधायक की पोस्ट के लिए दिए साक्षात्कार
Date: