शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई

Date:

JillaCollector_10Dec

आचार संहिता समाप्ति पर विकास कार्याे को प्राथमिकता से पूर्ण करें- जिला कलक्टर
उदयपुर, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने जिले में विधानसभा आमचुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने पर चुनाव में नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आचार संहिता के कारण रूके हुए विकास कार्यो को शीघ्र शुरू करें।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित पाक्षिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद से मनरेगा में रोजगार प्राप्त कर रहे श्रमिकों की स्थिति तथा राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में ब्रॉड बैण्ड कनेक्शन, ई-मित्र आदि की जानकारी ली एवं कहा कि योजना में अधिकाधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो। इस संबंध में भी विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 16 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे सभी विकास अधिकारियों एवं मनरेगा योजना से जुड सभी अधिकारियों की एक बैठक आयोजित करें।
बैठक में जिला रसद अधिकारी एन.के.कोठारी ने बताया कि जिले में राशन कार्ड वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। संबंधित फर्म से प्राप्त होने वाले राशन कार्ड सीधे ही संबंधित विकास अधिकारियों को भेजकर वितरण कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक एक लाख नौ हजार के करीब (54 प्रतिशत) राशन कार्ड तैयार हो चुके है। बैठक में नगर निगम आयुक्त ने बताया कि शहर में अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिंग्स, बैनर एवं पोस्टर्स को हटाया जा रहा है और इस संबंध में अब तक एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि शहर के सभी फव्वारें की मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है और शीघ्र ही ये चालू हो जायेंगे।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि जिले की 85 प्रतिशत स$डको का पेचवर्क कार्य पूर्ण करवा लिया गया है और करीब 39 स$डक जो ज्यादा क्षतिग्रस्त होने से उन्हें अलग से ठीक करवाया जाएगा। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि शहर की विभिन्न विद्युत लाइनों को भूमिगत करने, ट्रांसफार्मर स्थानान्तरित करने तथा अन्य कार्यो के लिए 47 करोड की राशि शीघ्र विभाग को प्राप्त होने वाली है। जिला शिक्षा अधिकारी भरत मेहता ने बताया कि विद्यालयों में मिड डे मील का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
बैठक में जिला कलक्टर ने इसके अलावा जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम, नगर विकास प्रन्यास, नगर निगम, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्व संघ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, देवस्थान, जिला उद्योग केन्द्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा भी की। इस अवसर अतिरिक्त जिला कलक्टर मो. यासीन पठान, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी हर्ष सावनसुखा, जिला रसद अधिकारी एन.के.कोठारी, यूआईटी सचिव डॉ. आर.पी.शर्मा, नगर निगम आयुक्त सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Join the best chat online lesbian community today

Join the best chat online lesbian community todayChat online...

what exactly is an old cougar dating?

what exactly is an old cougar dating?There is no...

Tips for making the most of granny personal websites

Tips for making the most of granny personal websitesIf...