खलासी की गोली मारकर हत्या

Date:

20150529025312 (1)

उदयपुर। अहमदाबाद-जगत रूट पर चलने वाली जनता ट्रावेल्स के खलासी की आज सुबह साढ़े चार बजे सलूंबर के गामड़ी गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बस को रोकने के लिए सड़क पर पत्थर रखे गए, जिन्हें हटाने के लिए जैसे ही खलासी उतरा। उस पर अंधेरे में किसी ने फायर कर दिया। फायर टोपीदार बंदूक से किया गया। खलासी के हाथ, पैर और पेट में छर्रे घुस गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही सलूंबर, झल्लारा और लसाडिय़ा का जाब्ता पहुंच गया। एएसपी ग्रामीण रेवतदान भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने सुबह से ही रास्ता जाम कर रखा हैं। उनकी मांग है कि 20150529025312जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, रास्ता नहीं खोला जाएगा। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद-जगत रूट पर जनता ट्रावेल्स नामक निजी बस चलती है। आज सुबह साढ़े चार बजे यह बस अहमदाबाद से जगत लौट रही थी। सलूंबर से एक किलोमीटर आगे गींगला की तरफ सड़क पर किसी ने पत्थर डाल दिए थे, जिन्हें हटाने के लिए बस का खलासी गामड़ी निवासी सोहन (३०) पुत्र शंकर मीणा नीचे उतरा और पत्थर हटाने लगा, तभी अंधेरे में किसी ने फायर किया, जिससे बंदूक के छर्रे उसके हाथ-पैर और पेट में घुस गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खलासी की मौत से बस का ड्राइवर और सवारियां डर गई। बस ड्राइवर ने सलूंबर थाने में खलासी की हत्या की सूचना दी। इस पर सलंूबर पुलिस मौके पर पहुंची। खलासी की हत्या उसके गांव गामड़ी में होने से काफी संख्या में सुबह जल्दी ही ग्रामीण एकत्र हो गए। खलासी के परिजनों ने हत्या के पीछे गांव के ही एक व्यक्ति का हाथ होना बताया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते होना बताया जा रहा है। मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने रास्ता जामकर दिया है। सूचना पर एएसपी ग्रामीण रेवतदान, झल्लारा और लसाडिय़ा पुलिस का जाब्ता पहुंच गया हैं। पुलिस ग्रामीणो से समझाइश कर रही है। लाश को जावद अस्पताल में रखवाया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक रास्ता नहीं खोला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...