उदयपुर। राज्य शहरीकरण आयोग के अध्यक्ष केके भटनागर, वरिष्ठ नगर नियोजक बीडी जाट, सदस्य सचिव पीके पांडे एवं नगर निगम आयुक्त उपेन्द्रनाथ चतुर्वेदी 3 से सात सितंबर तक उदयपुर-डूंगरपुर दौरे पर रहेंगे। वरिष्ठ नगर नियोजक बीडी जाट ने बताया कि आयोग का यह दल तीन सितंबर को संभागीय आयुक्त उदयपुर की अध्यक्षता में गठित आयोग की बैठक में भाग लेगा एवं मेयर की अध्यक्षता में होने वाली नगर निगम की बैठक में विचार-विमर्श करेगा। दल अपने प्रवास के दौरान नगर विकास न्यास उदयपुर, रीको, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, आईआईएम उदयपुर, इनटैक उदयपुर, डूंगरपुर जिले की नगरपालिकाओं के अधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करेगा एवं जिला कलेक्टर डूंगरपुर की अध्यक्षता में गठित आयोग की जिला स्तरीय समिति की बैठक में भी भाग लेगा। दल डूंगरपुर एवं उदयपुर में चल रही परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण भी करेगा।
आयोग की टीम 3 सितंबर से उदयपुर-डूंगरपुर दौरे पर
Date: