कॉमेडी नाइट्स विद कपिल , का साथ गुत्थी ने छोड़ दिया हे गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा असल जीवन में भी बड़े अच्छे दोस्त हैं?हालांकि सुनील के ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को छोड़ने की खबर इन दिनों आ रही है।सुनील ग्रोवर के सभी फैंस इस खबर से दुखी हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह केवल अफवाह ही हो।
फैंस का कहना है कि अपने पॉपुलर कैरेक्टर गुत्थी के बिना यह शो अपनी चमक खो देगा।
इस मामले की सच्चाई जानने के लिए जब कपिल शर्मा से संपर्क किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ था।
यह अफवाहें भी हैं कि शो के लिए सुनील ने और ज़्यादा फीस की मांग की थी जिसके लिए उन्हें मना कर दिया गया।
वहीं सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच मतभेदों की अफवाहें भी आ रही हैं।
वजह चाहे जो भी हो, दर्शकों और गुत्थी के फैंस के लिए यह एक नुकसान जैसा ही है।हर वीकेंड पर गुत्थी को न देख पाना सचमुच दुखद होगा।