वो कहते हैं कि सफलता को मापा नहीं जा सकता, मगर हम कहते हैं कि कॉमेडी नाइट विद कपिल के मामले में सफलता को यकीनन मापा जा सकता है और वो भी मिलियन में! इस शो के फेसबुक पेज पर इसके प्रशंसकों की संख्या 10 मिलियन को पार कर गई है। यह भारतीय टेलीविजन के इतिहास में ऐसा पहला शो है जो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर इस तरह से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है।
इस शो को शुरू हुए एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और इस शो की लोकप्रियता ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। कपिल शर्मा और उनका अजब-गजब परिवार – पत्नी (सुमोना चक्रवर्ती), दादी (अली असगर), नौकर राजू (चंदन प्रभाकर), बुआ (उपासना सिंह), पड़ोसी पलक (किकू शारदा) और दोस्त एवं दर्शक, नवजोत सिंह सिद्धू के बीच का निराला हंसी-मजाक आज घर-घर में लोकप्रिय हो गया है और ये नाम हर घर में मशहूर हो गए हैं। इस शो का फार्मेट जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों की विपरीत शख्शियतों को एक साथ लाने में समर्थ बनाता है और प्रत्येक वीकएंड में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता है। इस शो के प्रति क्रेज को धन्यवाद क्योंकि कपिल के अपने फेसबुक पेज पर उनके प्रशंसको की संख्या 10 मिलियन से अधिक हो गई है और इस प्रकार उन्होंने फेसबुक पर प्रशंसकों के मामले में शाहरूख खान और अक्षय कुमार को पीछे छोड़ दिया है।
कॉमेडी नाइट विद कपिल के फेसबुक पेज के 10 मिलियन प्रशंसक
Date: