कलर्स स्क्रीन अवार्डस

Date:

उदयपुर,  सबसे पहला १८वां सालाना कलर्स स्क्रीन अवार्डस सितारों के प्रदर्शन, श्रद्धांजलियों और उपलब्धियों से भरपूर शाम का रंगारंग प्रसारण रविवार २२ जनवरी रात ८ बजे कलर्स चेनल पर किया जायेगा। बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने इस समारोह में रेड कारपेट की शोभा बढ़ाई है। इस हंगामें में अंशदान करने वाले कुछेक कलाकारों में ‘किंग खान‘ शाहरुख खान, चिकनी चमेली कैटरीना कैफ, बिंदास अनुष्का शर्मा, खूबसूरत प्रियंका चोपड़ा और अनेक अन्य दिग्गज हस्तियां नजर आयेगी।

दुनिया कुछेक सबसे अधिक मनोरंजन करने वाले अभिनेताओं को अलविदा कहा जिनमें शम्मी कपूर और देव आनंद शामिल थे। अतीत के इन सितारों की मेहनत को श्रद्धांजलि देने के लिए, हमारे अपने किंग खान ने अपने खास अंदाज में मंच पर शम्मी कपूर के टे्रडमार्क स्टाइल के डान्स और देव आनंद के पुराने आकर्षण को मंच पर जीवंत किया गया। प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन, बॉलीवुड की अग्रणी पीढ़ी के साथ इन दो किवदंतियों को याद करते हुए उनकी यादों को साझा किया। साथ ही, इस अवसर शम्मी कपूर के बेटे आदित्य कपूर और देव आनंद के बेटे सुनील आनंद ने अपने-अपने पिताजी की मधुर यादों के बारे में बताया।

कार्यक्रम में अनेक विजेताओं को विभिन्न वर्गों में अवार्ड जीतते हुए भी देखा गया। इस भव्य समारोह की मेजबानी विभिन्न सेग्मेंटों में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और विद्या बालन के साथ-साथ शाहिद कपूर, साजिद खान ने की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related