सितंबर, कलर्स ने ”हर घर कुछ कहता है” लांच करने की घोषणा की। इसके प्रोड्यूसर बीबीसी वर्ल्डवाइड इंडिया हैं और होस्ट के रूप में विनय पाठक मौजूद होंगे। यह कार्यक्रम जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों के बचपन के दिनों के घरों को उनकी स्मृतियों के साथ दिखाएगा। धारावाहिक 7 सितबर, 2013 से शुरू हो रहा है। एशियन पेंट्स ”हर घर कुछ कहता है” में उस धरोहर के फिर से दर्शन होंगे जिसने देश के कुछ सबसे महत्वाकांक्षी व्यक्तियों को प्रेरित किया है। यह कार्यक्रम हर शनिवार शाम 6.30 बजे सिर्फ कलर्स पर दिखाया जाएगा।
एशियन पेंट्स ”हर घर कुछ कहता है” में गोविंदा, वहीदा रहमान, इरफान पठान, साक्षी तंवर और ईला अरुण जैसी अनेक सेल्फ मेड भारतीय हस्तियों के बचपन के घर और उनकी स्मृतियों को दिखाया जाएगा जिन्होंने प्रतिभा, कड़ी मेहनत, साहस और दृढ़ निश्चय के जरिए अपने लिए खास मुकाम बनाया। प्रत्येक एपिसोड में अतीत की सैर करेंगे, अकसर दोस्तों और परिवारों, अच्छे पड़ोसियों और दोस्ताना दुकानदारों की स्मृति होंगी लेकिन वे ज्यादा भावुकता वाली नहीं होंगी। इसके अलावा कमरों और उन खास कोनों की छवियां होंगी जो उनके जीवन से भावनात्मक रूप से ऐसे जुड़े हों जैसे अच्छे पुराने दिन। यह धारावाहिक फार्मेट – घर जिसने मुझे बनाया – पर आधारित है जो न्यूटोपिया की परिकल्पना है।