मुंबई, जो लोग अपने डर पर काबू करना सीख जाते हैं, आज़ादी उनके लिए दस्तक देती है। आज़ादी की इस भावना को सजीव करते हुए कलर्स उड़ान के शुभारंभ की घोषणा करता है। उड़ान-उन्मुक्त ख्यालों वाली छोटी लड़की, चकोर की दास्तान जिसकी जिंदगी ही, असहाय और अभावग्रस्त बेबस परिवार द्वारा, उसके कोख में रहने के समय ही रुपए के बदले जमानत के रूप में गिरवी रख दी जाती है। उड़ान के द्वारा कलर्स 21वीं सदी में भी दुनिया में व्यापक रूप से मौजूद बंधुआ मजदूर की सामाजिक समस्या पर ध्यान आकृष्ट करते हुए दिल को छूने वाली कहानी लेकर आया है। प्रसिद्ध निर्देशक, महेश भट्ट की संकल्पना से निर्मित उड़ान 7 साल की लड़की, चकोर का, बिना भय के, अपना इरादा जाहिर करते हुए अपने सपनों को साकार करने की दिशा में अचंभे की तरह उठते हुए, यात्रा-वृतांत पेश करती है। धवल जयंतीलाल गडा और गुरोदेव भल्ला प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित यह शो पुरस्कार – विजेता लेखकों, रॉबिन भट्ट और जावेद सिद्दीकी द्वारा लिखा गया है। उड़ान 18 अगस्त, 2014 से प्रत्येक सोमवार से शनिवार कलर्स पर रात 8.30 बजे प्रसारण किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के भीतरी क्षेत्र, जहां बंधुआ मजदूरी की प्रथा का रिवाज है, में ग्रामीण पृष्ठभूमि में दृश्य-बद्ध उड़ान जीवन और समाज का एक ईमानदार प्रस्तुतिकरण है। छोटी-सी लेकिन तेज दिमाग बच्ची चकोर, जिसकी जमींदार कमलनारायण की अगुआई वाले राजवंशी परिवार के हाथों चुनौतियां उत्पन्न किए जाने पर जिंदगी के प्रति अनुराग और बढ़ जाता है, के भोलेपन पर प्रकाश डालते हुए उसकी कहानी जीवित रहने, गुज़ारा करने और उम्मीद रखने की जज़्बे को सलाम करती है।
अमीर और गरीब के सामाजिक विभाजन के बीच फंसी चकोर की अदम्य दास्तान अपने माता-पिता, कस्तूरी और भुवन के साथ संयमित बचपन में, और उस जमींदार के घर-परिवार में बड़े होते हुए उड़ान भरती है जहां उसे गिरवी रखा गया था। विडंबना यह है कि जमींदार एक ऐसा राजनीतिक प्रतिनिधि है जिसे पददलित लोगों के हित की रक्षा करने का दायित्व सौंपा गया है फिर भी वह अपनी पत्नी के साथ चकोर को गांव का एकमात्र बाल बंधुआ मजदूर बना लेते हैं। चकोर उन परिस्थितियों से अनजान है जिनके कारण उसे दांव पर लगा दिया गया है और यही कारण है कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करते और इस धरती पर अपने लिए उचित मुकाम तलाशते हुए वह नाना प्रकार की भावनाओं से गुजरती है।
उड़ान कलर्स पर शुभारंभ
Date: