उदयपुर, आगामी 26 मार्च को होली पर्व के मद्देनजर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के तत्वावधान में दिनांक 23 मार्च से 26 मार्च 2013 तक सिटी पैलेस संग्रहालय के सभाशिरोमणी का दरीखाना में पारंपरिक चित्रकला के समन्वयन एवं उत्कर्ष हेतु प्रदर्शनी के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के न्यासी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ थे।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि सिटी पैलेस प्रांगण स्थित सभाशिरोमणी का दरीखाना में रंग कार्यशाला में उदयपुर की कलाकार अदिती बाबेल के संयोजन में लंदन निवासी पीटर हयास के मूर्तिकारी, राजसमंद के जमनालाल कुम्हार की मोलेला कलाकारी, उदयपुर के निलेश शर्मा की लघु चित्रकारी, उदयपुर के ही रामचन्द्र शर्मा की फड़ चित्रकारी एवं कठपुतली निर्माण, उदयपुर के कृष्णकांत शर्मा की ठीकरी कलाकारी एवं राजेश मोगिया की संगमरमर पत्थर पर कलाकारी प्रदर्शित की गई। रंग उत्सव के तहत जनाना महल की एक्जीबिट गैलरी में चित्र प्रदर्शनी ‘कलर्स’ लगाई गई। मुंबई के कलाकार उशत गुलगुले के संयोजन में देशभर के विभिन्न कलाकारों की रंगों भरी कूंचियों की कलाएं प्रदर्शित की गई है। मुख्य अतिथि शैलेन्द्र दशोरा ने कार्यशाला एवं प्रदर्शनी में आए कलाकारों से वार्ता की तथा फाउण्डेशन द्वारा उन्हें मंच प्रदान करने पर बधाई प्रेषित की। आउवा ने बताया कि कलर्स प्रदर्शनी 26 मार्च तक चलेगी। जबकि रंग कार्यशाला 25 मार्च तक चलेगी। प्रदर्शनी तथा कार्यशाला देखने के लिए सिटी पैलेस के बड़ी पोल एवं शीतला गेट से सुरक्षा पास लेकर जाया जा सकेगा।
केप्शन