राजसमन्द-रेलमगरा मुख्य मार्ग पर भाटोली स्थित बनास नदी पुलिया पर तेज बहाव में सोमवार को पूर्व कलक्टर का बेटा कार सहित बह गया। हालांकि उसने बहने के बाद सूझबूझ दिखाते हुए खुद को बचा लिया, लेकिन कार बह गई, जिसे बाद में क्रेन से निकाला गया। प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूर्व कलक्टर केसी वर्मा का पुत्र शिवम् (30) सुबह करीब साढ़े दस बजे अपनी कार लेकर कांकरोली से दरीबा की तरफ जा रहा था। वह बनास नदी के एमड़ी-भाटोली पुलिया पर पहुंचा, जहां पुलिया पर करीब डेढ़-दो फीट पानी बह रहा था। उसने रुक कर स्थिति देखी और तब वहां मौजूद लोगों ने पुलिया पर पानी का बहाव अधिक होने की बात कहते हुए कार नहीं उतारने की सलाह दी। शिवम् ने कार निकाल लेने की जिद की तथा आगे बढ़ गया।
तेज बहाव में उतरते ही कार अनियंत्रित हो गई तथा कुछ कदम आगे बढऩे के बाद ही वह नदी में पलट गई। कार के गिरते ही शिवम् ने सूझबूझ से तत्काल कार का दरवाजा खोला तथा वह बाहर निकल आया। यह देख वहां आसपास मौजूद नरेश, हरीश, गोविन्द, सुरेश, ताराचंद आदि युवक नदी में कूद गए तथा उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की जानकारी पर एडीएम ब्रजमोहन बैरवा, एसडीएम राजेन्द्र अग्रवाल, तहसीलदार गजानंद शर्मा, आयुक्त ब्रजेश रॉय आदि मौके पर पहुंच गए।
चोट नहीं, घबरा गया
वह बाल-बाल बच गया। हादसे में उसे चोट तो नहीं आई, लेकिन वह काफी घबरा गया था। शिवम को आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, वहीं कार को निकालने के लिए कार्रवाई की गई। नगर परिषद से फायर बिग्रेड के कार्मिक हरिराम, जसवंत व करण सिंह आदि ने कार को रस्सों से बांधा तथा क्रेन की मदद से निकालने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया। दुर्घटना में कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई।