उदयपुर,। शहर में बढती सर्दी के दौरान खेत की सिंचाई करते अधेड किसान की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार डबोक थानान्तर्गत रख्यावल गांव निवासी मोती लाल (५५) पुत्र रूप लाल डांगी को मंगलवार रात में ठण्ड लगने से मृत्यु हो गई। मोती रात में खेत पर सिंचाई करने गया था। सवेरे घर नहीं लोटा। तलाश में निकले परिजनों को उसका शव खेत में मिला। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनो को सुपूर्द किया।