उदयपुर, जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों एवं घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 प्रकरणों में 70 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर विकास एस.भाले द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार तहसील ऋषभदेव में दुर्घटना में मृतक प्रकाश आत्मज भेरा मीणा निवासी परे$डा, मृतक मुकेश आत्मज दला मीणा निवासी कोजावाडा, मृतक राकेश आत्मज कालू मीणा निवासी भूधर के परिजनों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी प्रकार इसी तहसील के दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल होने पर रामलाल एवं गोविन्द को 5-5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री सहायता कोष से 70 हजार की सहायता
Date: