7 अप्रेल से नि:शुल्क जांच की सुविधा भी मिलेगी
उदयपुर,मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना के क्रियान्वयन में उदयपुर जिला प्रदेश भर में अव्वल रहा है। इस योजना के लागू होने के बाद आउटडोर में 60 प्रतिशत एवं इनडोर में 20 प्रतिशत से अधिक रोगियों की बढोतरी हुई है।
प्रभारी अधिकारी जिला औषधि भण्डार उदयपुर डॉ. राजेश भराडिया ने बताया कि वर्तमान में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले 97 से 100 प्रतिशत तक रोगियों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है जबकि शहरी क्षेत्रों में यह प्रतिशत 92 से 100 प्रतिशत है। उदयपुर शहर के पन्नाधाय राजकीय चिकित्सालय में शत प्रतिशत मरीजों को नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है जो राज्यभर में एक उदाहरण है।
उन्होंने बताया कि जिले में 570 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है। जो राज्यभर में सर्वाधिक है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला औषधि भण्डार से जिले के चिकित्सा संस्थानों को दवा मांग पत्रानुसार सप्लाई की जाती है । उदयपुर जिले में जिला औषधि भण्डार से प्रतिमाह दवाइयां प्राप्त करने वाले ऐसे संस्थानों की संख्या 130 जो राज्य में सर्वाधिक है। इस जिले के औषधि भण्डार पर सप्लाई हेतु तैयार किए गए केलेण्डर से यह कार्य सुगमता से सम्पादित किया जाता है। इसका राज्य के अन्य जिलों में भी अनुसरण किया जा रहा है।
7 अप्रेल से नि:शुल्क जांचें राज्य सरकार आगामी 7 अप्रेल से एक और तोहफा देने जा रही है । चिकित्सा संस्थानों मे विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में उदयपुर जिले में महाराणा भूपाल चिकित्सालय एवं दोनों सेटेलाइट अस्पतालों में रोगियों की सामान्य जांचें भी नि:शुल्क होगी।
जिले के चिकित्सा संस्थानों में प्रस्तावित नि:शुल्क जांचों के बारे में गुरुवार को प्रदेश के मुख्य सचिव ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।