दिल्ली का मुखर्जी नगर हो या जयपुर का लाल कोठी और टोंक फाटक का एरिया, यहां हजारों युवा शाम के वक्त आपको चाय की टपरियों पर चुस्कियां लेते हुए दिखेंगे लेकिन उनकी बातचीत को जब आप ध्यान से सुनेंगे तो आपको उनके सपने महसूस होंगे।
वो सपना होता है सिविल सर्विसेज में जाने का। इसके लिए कौन कितने घंटे की पढ़ाई कर रहा है या उसने पढ़ने के लिए किस तरह से रणनीति बनाई है। इस काम में हम भी आपकी थोड़ी मदद किए देते हैं। खबर में कुछ बातें हैं जिन्हें आप टिप्स के तौर पर अपनाएंगे तो जरूर सफलता आपके पास आएगी।
सबसे पहले आपको इन तीन बातों पर फोकस करना चाहिए
प्रारंभिक परीक्षा हेतु कॉन्सेप्ट्स और बेसिक्स के साथ-साथ फैक्ट्स का ज्ञान भी जरूरी है।
Concepts+Basics+Facts= Success in Prelims
किस-किस विषय पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए
संविधान, जैव-विविधता, पर्यावरण व पारिस्थितिकी के साथ-साथ लोक नीति, पंचायती राज और स्वतंत्रता संग्राम पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
यदि सिलेबस अभी तक दोहरा नहीं पाए हों तो पुराने पढ़े को रिवाइज करें
यदि पूरा पाठ्यक्रम पूरा नहीं पढ़ पाए हैं तो भी परीक्षा में सफलता पाई जा सकती हैं। जो पहले पढ़ चुकें हैं, उसी का रिविजन करें। नया पढऩें का प्रयास न करें।
Revise+Remind=Craacking of Examination
परीक्षा के अंतिम दो-तीन दिन दिमाग पर बोझ न लें, रिलेक्स रहकर पढ़ें
परीक्षा को बोझ मानने की बजाय उसे सफल व सटीक रणनीति से मंजिल पर पहुंचाएं। फलाहार, जूस, शिकंजी जैसे पेय पदार्थों का प्रयोग करें। योग, एक्सरसाइज, आसन, ध्यान के माध्यम से मन को शान्त रखने का प्रयास करें। जंक फूड, फास्ट फूड आदि से बचें, ये परीक्षा में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां कर सकते हैं।
केंद्र पर समय से पहुंचें
चूंकि 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। अपने परीक्षा केन्द्र के अनुसार रेल, बस आदि के टिकट पहले ही बुक करवा लें। जिस शहर में परीक्षा है, यदि वह 100 किमी. से अधिक दूर है तो एक दिन पहले पहुंचें।
मॉक टेस्ट पेपर हल करें
यह देश की सबसे बड़ी प्रतिष्ठित परीक्षा है। अंतिम दिनों में मॉक टेस्ट पेपर अधिक से अधिक दें। रोजाना एक सामान्य अध्ययन और एक सीसेट का टेस्ट पेपर जरूर सॉल्व करें।
भागें नहीं, भाग लें
किसी भी समस्या को सॉल्व करने के दो तरीके होते हैं
1. भाग लो (Run awey)
2. भाग लो (Participate it)
अब यह आप पर निर्भर है कि आप क्या करते हैं।