उदयपुर । नगर निगम द्वारा नगरीय बस सेवा के लिए दो रूटों की आठ बसों का शुभारम्भ शुक्रवार को टाउन हाल से ग्रह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने हरी झंडी बता कर किया। गृह मंत्री ने आठ बसें और शुरू करने की घोषणा भी की।
काफी लम्बे समय से उदघाटन के इंतज़ार में खड़ी नगरीय बस सेवा का शुभारम्भ आज ग्रह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने नगर निगम परिसर से हरी झण्डी बता कर किया। नगरीय बस सेवा के शुभारम्भ में आयोजित समारोह के दौरान गृह मंत्री और शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कहा की मेरी वजह से सिटी बसें चलने में देरी हुई उसका खामियाजा में चार और बसें दे कर कर रहा हूं। कटारिया ने निगम महापौर को कहा कि शहर में एक कोने से दूसरे कोने तक के लिए हर पांच पांच मिनट में बसें होनी चाहिए उसके लिए बंसों की संख्या बढ़ानी चाहिए, इसी क्रम में चार और बसों का मद में अपनी तरफ से निगम को देता हु चार बसें निगम लगा कर बसों की संख्या १६ कर दे। कटारिया ने स्टूडेंट और सीनियर सिटीजन के लिए पास सिस्टम चालु करने के लिए भी कहा। नगर निगम महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने बताया कि शहर में दो रूटों के लिए आठ बसों का सञ्चालन शुरू किया गया है। यह दो रुट में एक तो शिक्षा भवन चौराहा से चेतक सर्कल, हाथीपोल, देहलीगेट, टाउन हाल रोड, सूरजपोल, उदियापोल से सिटी रेलवे स्टेशन होते हुए पारस तिराहा। एवं दूसरा रुट पंचवटी स्थित आबकारी ऑफिस से बंशी पान, कोर्ट चौराहा, शास्त्री सर्कल, अशोक नगर मेन रोड, बेकनी पुलिया आयड़, यूनिवर्सिटी मेन गेट, बोहरा गणेश जी चौराहा, धूलकोट चौराहा, ठाेकर चौराहा, सेवाश्रम, कुम्हारों का भट्टा से सूरजपोल। रहेगें ।
कोठारी ने कहा कि सिटी बसें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेंगी और किराया 5 से 20 रुपए तक रहेगा। स्टूडेंट, विकलांग सीनियर सिटीजन को किराए में आधी छूट दी जाएगी। समारोह में उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, देहात जिलाध्यक्ष तखत सिंह शक्तावत, उप महापौर लोकेश द्विवेदी, निर्माण समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, उप जिला प्रमुख सुन्दरलाल भाणावत, उदयपुर डेयरी के अध्यक्ष डॉ.गीता पटेल, गिर्वा प्रधान तख्त सिंह शक्तावत, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत, समाजसेवी प्रमोद सामर, दिनेश भट्ट, कुंतीलाल जैन, प्रेमसिंह शक्तावत, श्रीमती किरण जैन, निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी भंवरलाल सहित बड़ी संख्या में पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
उदयपुर सिटी में दौड़ी आठ सिटी बसें
Date: