महापौर, आयुक्त और समिति अध्यक्ष की मौजूदगी में रखवाए गए अवैध केबिन का मामला
उदयपुर। नगर निगम को अपनी बपौती समझने वालों को आज उस समय गहरा आघात लगा, जब सुखाडिय़ा सर्किल पर जनप्रतिनिधियों की मौजदगी में अवैध तरीके से लगाया गया केबिन वहां से हटा दिया गया। आज सुबह नगर निगम आयुक्त के आदेश पर इस अवैध केबिन को वहां से हटवाकर निगम के पिछवाड़े रखवा दिया गया है। हालांकि इस कृत्य के लिए केबिन स्थापित करने वाले के खिलाफ अब तक कोई अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं करवाया गया है, जो कि नियमानुसार निगम द्वारा दर्ज करवाना चाहिए।
udaipur post ने दो दिन पूर्व क्रसफाई के बहाने सुखाडिय़ा सर्किल पर भाजपा कार्यकर्ता का केबिन लगवायाञ्ज शीर्षक से समाचार प्रमुखता से post किया था। इसके बाद ही इस केबिन को लेकर निगम में पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच राजनीति गरमा गई। उल्लेखनीय है कि इस केबिन को वहां पर महीने के आखिरी मंगलवार को एक सोची समझी साजिश के तहत स्थापित किया गया था, क्योंकि महीने के आखिरी मंगलवार को वहां व्यापारी दुकानें बंद रखते हैं। ऐसा इसलिए किया गया कि केबिन लगवाते वक्त उसका कोई विरोध नहीं करें।
यह केबिन तब स्थापित करवाया गया, जब महापौर, आयुक्त, समिति अध्यक्ष वहां पर सफाई अभियान की शुरुआत कर रहे थे। इससे यह संदेह पुख्ता हो गया कि उक्त केबिन को रखवाने में इन लोगों की मौन स्वीकृति है और इस मौन स्वीकृति के पीछे अंडर द टेबल लेन-देन भी हुआ है। इधर, इस केबिन को स्थापित करने का समाचार जब उजागर हुआ, तो विपक्ष के साथ ही पक्ष के पार्षदों ने भी महापौर, आयुक्त और समिति अध्यक्ष पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। इस दबाव के चलते आज सुबह आखिरकार आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ ने उक्त केबिन को हटाने के निर्देश दिए, जिसके बाद केबिन को वहां से हटाकर नगर निगम के पिछवाड़े रखवाया गया। गौरतलब है कि यह केबिन मंडी निवासी भाजपा कार्यकर्ता रामलाल साहू को स्थापित कर ने दिया गया था।
॥सुखाडिय़ा सर्किल पर लगाया गया केबिन हटा दिया गया है। अवैध केबिन लगवाने वाले के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करवाना है या नहीं। इस बारे में अभी तय नहीं किया गया है। -हिम्मतसिंह बारहठ, आयुक्त, नगर निगम
सुखाडिय़ा सर्किल पर लगा अवैध केबिन हटाया
Date: