उदयपुर। पिछले साल पेसिफिक कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत की गुत्थी अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर सीआईडी (सीबी) सुलझाएगी।
गौरतलब है कि पिछले साल पेसिफिक कॉलेज के हॉस्टल में गुजरात के अहमदाबाद की छात्रा भव्या शाह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले को खुदखुशी बताया, जबकि परिजनों ने हत्या होने का आरोप लगाया। इसी सन्दर्भ में 30 जनवरी को भव्या शाह की मां डिम्पल शाह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिली और सारी घटना से उन्हें अवगत कराया। इस पर तत्काल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अधिकारियों को बुलाकर इस मामले की जांच सीआईडी (सीबी) से कराने के निर्देश दिए हैं।
भव्या की मां के आरोप: क्रमददगारञ्ज को फोन कर मृतका भव्या शाह की मां डिम्पल शाह ने स्थानीय पुलिस वालों पर पेसिफिक कॉलेज और आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया और जांच को पूरी तरह से एक तरफ़ा बताया
डिम्पल शाह ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने इस मामले में ईमानदारी से जांच नहीं की और मुख्य आरोपी को कॉलेज वालों से सांठ-गांठ कर उदायपुर से भगा दिया। डिम्पल शाह ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने अहमदाबाद के ही एक आदमी के साथ मिलकर इस मामले में मुझसे 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसको बाद में अहमदाबाद की पुलिस ने पकड़ लिया, जिसमें उदयपुर के पुलिस अधिकारी गोवर्धनलाल खटीक और केसरसिंह का लिप्त होना बताया जा रहा है, जिसकी जांच अहमदाबाद की पुलिस कर रही है।
कोई कारवाई नहीं: मृतका भव्या शाह की मां डिम्पल शाह ने बताया कि उनके पास पर्याप्त साक्ष्य है, जिनके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता सकता है, लेकिन फिर भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और ना ही पूछताछ की गई भव्या के कमरे में उसके हाथ से लिखे हुए कई लेटर मिले, जिसमें उसने पूरी अपनी आपबीती लिखी हुई थी, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। भव्या की मां डिम्पल ने मुख्यमंत्री द्वारा जांच सीआईडी (सीबी) को सौंपने के बाद उम्मीद जताई है कि उनकी बेटी को अब इंसाफ मिलेगा।
भव्या शाह की संग्दिध मौत का मामला सीआईडी सुलझाएगी
Date: