कांकरी डूंगरी की जांच CID CB करेगी, बिछीवाडा में 10 लाख की शराब पकड़ी || Wagad Post Bulletin || 19-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – कांकरी डूंगरी में शिक्षक भर्ती को लेकर हुए उपद्रव की जांच अब CID CB करेगी

खबर 2 – डूंगरपुर बिछीवाडा में 10 लाख की शराब पकड़ी

खबर 3 – कांग्रेस का बीजेपी पर वातावरण बिगाड़ने का आरोप निराधार : सांसद

खबर 4 – टीएसपी एरिया : वरिष्ठ अध्यापक भर्ती : बढ़े हुए टीएसपी एरिया के अनुपात में सीटें बढ़ाने की मांग

खबर 5 – जिले से 3717 बाल वैज्ञानिकों ने आवेदन किए, देश में 17वें पायदान पर बांसवाड़ा

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर 1 – कांकरी डूंगरी में शिक्षक भर्ती को लेकर हुए उपद्रव की जांच अब CID CB करेगी

Udaipur. कांकरी डूंगरी उपद्रव नेशनल हाईवे प्रकरण में अब सीआईडी सीबी की ओर से जांच की जाएगी। गत सप्ताह गृह सचिव एनएल मीणा की ओर से चार दिवसीय दाैरे पर पूरे मामले की रिपाेर्ट बनाई गई थी। जिसके बाद अब पूरे प्रकरण की जांच सीआईडी सीबी से कराने के आदेश जारी किए गए है। पुलिस महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा की ओर से जारी रिपाेर्ट के अनुसार उपमहानिरीक्षक गाैरव श्रीवास्त ने आदेश जारी करते हुए सितम्बर में हुए हाईवे उपद्रव की जांच अपराधिक प्रकरणाें के अनुसंधान की प्रगति एवं समीक्षा के लिए विशेष दल का भी गठन किया गया है। इस दल में सीआईडी सीबी जयपुर के पुलिस अधीक्षक सुनील विश्नाेई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीअाईडी सीबी सेल उदयपुर के महावीरसिंह राणावत, उप अधीक्षक पुलिस बाबुलाल विश्नाेई, पुलिस निरीक्षक सीअाईडी सीबी उदयपुर बिंदिया मारु काे जिम्मेदारी साैंपी है। यह साेमवार काे जिला पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर एवं उदयपुर से संबंधित घटनाक्रम से जुडे प्रकरणाें की अनुसंधान अधिकारियाें की पत्रावली लेकर समीक्षा करेगा। गौरतलब है की 1167 पदाें काे अनुसूचित जनजाति वर्ग काे देने के लिए 9 सितम्बर काे कांकरी डूंगरी में आंदाेलन शुरू किया था। जिसमें शुरुआती दाैर में शांतिपूर्वक चल रहे आंदाेलन में कुछ लाेगाें के बहकावे में आने से आंदाेलन 23 सितम्बर काे उग्र हाे गया था। जिसके बाद आगजनी, लूटपाट, पुलिस पर पथराव, बिछीवाड़ा से खेरवाड़ा तक दुकाने, हाेटल और ढाबाें काे लूट लिया गया था। वहीं श्रीनाथ काॅलाेनी में पत्थरबाजी कर लूटा गया था। इस दरम्यान दाे युवकाें की माैत हाे गई। बाद में जयपुर स्तर पुलिस अधिकारियाें और जनप्रतिनिधि की समझाईश के बाद आंदाेलन शांत हुअा था। पुलिस की अाेर से गिरफ्तारी और एफआईआर दर्ज की गई थी।

 

खबर 2 – डूंगरपुर बिछीवाडा में 10 लाख की शराब पकड़ी

Udaipur. जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार देर रात को बिछीवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली। एक डम्पर में अवैध रूप से परिवहन हो रही शराब को जब्त किया। प्रशिक्षु आरपीएससी थानाअधिकारी बिछीवाड़ा भवानीसिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर होटल शेरे पंजाब के सामने से एक डम्पर में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब भर कर तस्करी होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे। जहाँ पर पुलिस जाब्ता को देखकर तस्कर मौके से डम्पर से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे। जिस पर पुलिस जाप्ता ने घेरा डालकर दो जनो को पकड़ा। पूछताछ करने पर एक ने कालुलाल उर्फ शंकरलाल पुत्र जगदीश डांगी उम्र 27 साल निवासी विजणा ग्राम पंचायत ढ़ावा थाना वल्लभनगर उदयपुर तथा दूसरे ने भैरुलाल पुत्र सोबा लाल डांगी उम्र24 साल निवासी भोपालपुर थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर का होना बताया। दोनों ने पूछताछ में डम्पर में अवैध शराब होना बताया। जिस पर डम्पर को थाना पर लाकर चेक किया गया तो अंदर से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब भरी होना पाया। जब्त की गई शराब की बाजार कीमत करीब 10 लाख आकी गई। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। गौरतलब है कि करीब एक वर्ष में डूंगरपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों की कमर तोड़ते हुए 10 करोड़ से ज्यादा कीमत की शराब पकड़ी !

 

खबर 3 – कांग्रेस का बीजेपी पर वातावरण बिगाड़ने का आरोप निराधार : सांसद

Udaipur. प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है। हमारा क्षेत्र बड़ा शांतिप्रिय है, लेकिन पिछले दिनों जो कांकरी डूंगर और हाइवे पर घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इन स्थितियों पर समय रहते एक्शन लिया होता तो ऐसी स्थिति रोकी जा सकती थी।कांग्रेस जिस तरह बीजेपी पर वातावरण को बिगाड़ने का आरोप लगा रही है वो निराधार है। यह बात सांसद कनकमल कटारा ने रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। शिक्षक भर्ती मामले में अनारक्षित 1167 सीटों को लेकर कांकरी डूंगरी पर धरना और उसके बाद हाइवे पर उग्र प्रदर्शन के मामले में कहा कि इसे लेकर अभ्यर्थियों को गुमराह किया गया। एेसे मामलों का फैसला संवैधानिक आधार पर ही संभव है। एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कांतिलाल डामोर ने कहा कि अनारक्षित सीटों को लेकर बीटीपी और कांग्रेस द्वारा समाज मे जातिवाद का जहर घोला जा रहा है। कटारा ने केन्द्र की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने विपक्ष पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। कहा कि किसान हित के बिल का कांग्रेस और विपक्ष विरोध कर रहा है।

 

खबर 4 – टीएसपी एरिया : वरिष्ठ अध्यापक भर्ती : बढ़े हुए टीएसपी एरिया के अनुपात में सीटें बढ़ाने की मांग

Udaipur. केंद्र सरकार द्वारा चिकित्सा एवं मेडिकल के काम करने वाले कर्मियों के लिए 50 लाख का बीमा करना एक बहुत बड़ी पहल है। इस दौरान पूर्व प्रधान शंकरलाल डेचा, कांतिलाल डामोर, अशोक रणोली, नटवरलाल पटेल, अनिल सुथार, श्याम भट्ट, पवित्रा जोशी मौजूद थे। आभार ताजेंग पाटीदार ने जताया। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 के बेरोजगारों की बैठक गमरेश्वर महादेव मंदिर के पास सुभाष पार्क में हुई। इसमें युवाओं ने कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2018 में बढ़े हुए टीएसपी एरिया के अनुपात में 58 नए पद सृजित कर बेरोजगारों को राहत देने पर सीएम और शिक्षा मंत्री के साथ टीएसपी के सभी विधायकों का आभार जताया। सरकार से वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 में बढ़े हुए टीएसपी एरिया के अनुपात में सीटें बढ़ाने की मांग की। युवाओं ने बताया कि भर्ती का विज्ञापन 9 अप्रेल 2018 को आया था और 19 मई 2018 को टीएसपी एरिया का विस्तार किया गया। लेकिन भर्ती के पदों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। ऐसे में टीएसपी एरिया के अनुपात में पदों में बढ़ोतरी करने की मांग की। मुकेश पाटीदार, कमलेश नायक, नीरज भट्ट, जयमल डामोर , जगदीश बरंडा, राहुल पंचाल, ईश्वर त्रिवेदी, मिथुन त्रिवेदी, महेश हड़ात, क़ानूराम पटेल, चंद्रशेखर, कांतिलाल गमेती, शैलेंद्र पाटीदार आदि मौजूद थे।

 

खबर 5 – जिले से 3717 बाल वैज्ञानिकों ने आवेदन किए, देश में 17वें पायदान पर बांसवाड़ा

Udaipur. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी विभाग द्वारा हर साल हाेने वाले इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में प्रदेश अन्य राज्यों काे पछाड़ कर पूरे देश में पहले स्थान पर रहा है। यही नहीं बांसवाड़ा जिले के भी विद्यार्थियों ने आवेदन करने में रुचि दिखाई ताे जिला देश में 17वें पायदान पर पहुंच गया है। पिछले साल राजस्थान पूरे देश में 23वें स्थान पर था और काेई भी जिला टॉप 100 में जगह नहीं बना पाया था। लेकिन इस बार राजस्थान पहले स्थान पर अाैर टॉप 50 प्रदेश के 20 जिले और टॉप टेन में 8 जिले राजस्थान के हैं। बांसवाड़ा टॉप 20 में जगह बनाने में कामयाब रहा। शुक्रवार काे जारी फाइनल रैंकिंग में राजस्थान से करीब डेढ़ लाख आइडिया भेजे गए हैं। प्रदेश का जयपुर जिला पूरे देश में पहले नंबर पर रहा है। इस योजना में देशभर से नामांकन भेजने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर थी। प्रदेश के 1 लाख 50 हजार 500 विद्यार्थियों ने अपने नए आइडिया भेजे हैं। ये अन्य राज्यों की तुलना में दोगुने से ज्यादा हैं। सबसे ज्यादा नॉमिनेशन जयपुर जिले से 21043 बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रयोग इंस्पायर अवार्ड में शामिल करने के लिए भेजे। वहीं बांसवाड़ा के 3717 बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रयोग भेजे हैं। एक अनुमान के ताैर पर देखें ताे केंद्र सरकार 1 लाख बाल वैज्ञानिकों काे सम्मानित करेंगी, इस हिसाब से हर जिले से 10 फीसदी नॉमिनेशन इससे सम्मानित हाेंगे। यानि बांसवाड़ा से करीब 370 से 375 विद्यार्थियों काे यह सम्मान मिलना तय माना जा रहा है। वहीं डूंगरपुर जिले की बात करें ताे वहां से 1125 अाैर प्रतापगढ़ जिले से 1153 नॉमिनेशन हुए हैं।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/iuZlPIhUxEo

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...

Unleash your passions and enjoy a brand new dating experience

Unleash your passions and enjoy a brand new dating...