उदयपुर 22 अगस्त बच्चों के दिलों पर राज करने वाले कार्टून की दुनियां के जाने पहचाने नाम छोटा भीम गुरुवार को शहर के सबसे पुराने आउटलेट विशाल मेगा मार्ट पहुंचे l मार्ट द्वारा बच्चों के लिए आयोजित छोटा भीम लड्डू पार्टी में शिरकत करने आए भीम ने बच्चों के साथ जमकर डांस किया , और अपनी अदाओं से गुदगुदाया l विशाल मेगा मार्ट के ब्रांच मेनेजेर अमित ममगेन ने बताया की शहर में प्रथम बार छोटा भीम के कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों की अतिव्यस्तता के बीच उनके बच्चों को मनोरंजन करवाना है l उन्होंने बताया की छोटा भीम ने कार्यक्रम में लड्डू पार्टी के प्रतियोगी बच्चों को उपहार प्रदान किये, और अपने जैसे ताकतवर बनने की सलाह दी l कार्यक्रम में सेंकडो बच्चों और परिजनों ने शिरकत की , आगामी दिनों में विशाल मेगा मार्ट ग्राहकों के लिए इस तरह के कई आयोजन आयोजित करेगा !
बच्चों को गुदगुदाने लेकसिटी आये छोटा भीम
Date: