फिल्मी स्टाइल में दुकान के नीचे स्थित नाले से घुसे
उदयपुर, 17 दिसम्बर। चित्तौडगढ शहर के व्यस्ततम चौराहा के निकट स्थित एक ज्वैलर्स के यहां फिल्मी स्टाइल में चोर दुकान के नीचे स्थित नाले से प्रवेश कर करीब 300 ग्राम सोना व 50 किलो चांदी चुरा ले गए।
चित्तौडगढ शहर के पांच बत्ती चौराहे के समीप अप्सरा छविगृह की दीवार से सटे दीप श्री ज्वैलर्स को उसके मालिक लोकेश चिप्पड शनिवार रात बंद कर अपने घर चले गए थे। इसके पश्चात रविवार को शो रूम बंद रहा। आज प्रातः करीब 9 बजे जब दुकान मालिक ने ताला खोला तो शो रूम के काउंटर व शो केस में लगे ज्वैलरी आभूषण व चांदी के बर्तन गायब होने पर उसके होश उड गए। शो रूम मालिक ने इसकी सूचना चित्तौडगढ कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस जांच में पाया कि शोरूम के नीचे से एक नाला गुजर रहा है जहं से चोरों ने दुकान में नीचे से छेद कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने सबसे पहले शोरूम के सीसीटीवी कैमरों व सायरन के कनेक्शन काट दिए। इसके पश्चात चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार शोरूम से करीब 40 लाख के स्वर्ण आभूषण व चांदी के बर्तन चोरी होने का अनुमान है। समाचार लिखे जाने तक भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद था एवं घटना की सम्पूर्ण जानकारी पुलिस जुटा रही थी। सीसीटीवी कैमरे व सायरन के कनेक्शन काटने एवं पूरी सुझबुझ से घटना को अंजाम देने में पुलिस किसी जानकार का हाथ होने की भी संभावना जता रही है।