छत्तीसगढ़ में पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से पांच बच्चों और चार औरतों को काट डाला है जिससे उनकी मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि पांडूराम ने गुरूवार दोपहर किसी नामालूम कारणों से एक के बाद एक नौ लोगों पर हाथ में रखी कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उन लोगों को गंभीर चोटें पहुंची और उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने पांडूराम को हिरासत में ले लिया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ब्लॉक अस्पताल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.
बलरामपुर ज़िले के सामरी थाना प्रभारी एसके साहू ने कहा है कि अभी तक किसी तरह के विवाद का मामला सामने नहीं आया है.
छानबीन
पुलिस स्थानीय लोगों से मामले की छानबीन के लिए बातचीच कर रही है.
स्थानीय पत्रकार याज्ञवल्क्य मिश्रा ने बीबीसी को बताया कि ये इलाक़ा ज़िला मुख्यालय से तक़रीबन 100 किलोमीटर की दूरी पर है और जबतक पुलिस वहां पहुंच कर हमलावर पर क़ाबू पा सकती तबतक उसने तबाही मचा दी थी.
मारे जाने वाली महिलाओं में एक की उम्र 65 साल की थी, जबकि सभी पांचों बच्चे दो से 10 साल के बीच की उम्र के थे.
कुछ लोगों ने कहा है कि ऐसा लग रहा था जैसे पांडूराम पर पागलपन सवार हो गया है.
सो. बी बी सी