जयपुर. भारत में अंग्रेजी उपन्यासों के मामले में इनदिनों सबसे ज़्यादा पढ़े जा रहे चेतन भगत ने सलमान रुश्दी पर अप्रत्यक्ष तौर पर हमला किया है। जयपुर साहित्य सम्मेलन में शनिवार को शिरकत कर रहे चेतन भगत ने सलमान रुश्दी का समर्थन कर रहे लोगों की आलोचना करते हुए कहा कि प्रतिबंधित किताबों के लेखकों को हीरो नहीं बनाना चाहिए।
‘टू स्टेट्स’, ‘रिवॉल्यूशन 20-20’ जैसे मशहूर उपन्यासों के लेखक चेतन ने कहा, ‘(प्रतिबंधित किताबों) ने लोगों को दुख पहुंचाया है, मुसलमानों का दिल दुखाया है। मुझे नहीं लगता है कि किसी किताब को बैन करना चाहिए। लेकिन हमें किसी को हीरो भी नहीं बनाना चाहिए।’ भगत ने कहा, ‘हर किसी के पास दूसरे को दुख पहुंचाने का अधिकार है, लेकिन लोग ऐसा करें, यह जरूरी नहीं।’
विवादास्पद और भारत में प्रतिबंधित किताब सटैनिक वर्सेज के लेखक सलमान रुश्दी ने जान पर खतरे को देखते हुए जयपुर आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया था। साहित्यिक सम्मेलन के आयोजकों ने शुक्रवार देर रात एक बयान जारी कर कहा है कि वे कानून तोड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे। चार साहित्यकारों द्वारा रुश्दी के समर्थन में सटैनिक वर्सेज के अंश पढ़े जाने के बाद आयोजकों ने यह बयान जारी किया।