उदयपुर. महाराणा प्रताप का घोड़ा “चेतक” वर्षों से लोगों की श्रद्धा और आस्था का केंद्र रहा है। लोगों की श्रद्धा का मजाक बनाते हुए एक युवक चेतक सर्किल पर स्थित चेतक घोड़े की प्रतिमा के ऊपर जा चढ़ा । लगभग 20-25 मिनट तक युवक चेतक पर चढ़ा रहा । इस दौरान वहां से गुजरते हर नागरिक का ध्यान इस युवक पर ही था । कई लोगों ने उसे नीचे उतारने के प्रयास किए लेकिन युवक नीचे नहीं उतरा, बल्कि ऊपर ही बैठ अजीबोगरीब हरकते करता रहा । लगभग आधे घंटे बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर जबरदस्ती उसे चेतक से नीचे उतारा और पुलिस थाने ले गई । युवक को नीचे उतारने के बाद पुलिस को पता चला कि युवक मानसिक रोगी है ।
महाराणा प्रताप के साथ ही लोगों के मन में चेतक घोड़े को लेकर भी अपार श्रद्धा हैं । ऐसा माना जाता है कि चेतक एक स्वामीभक्त घोड़ा था जो अपने ऊपर अपने स्वामी “महाराणा प्रताप” के अलावा किसी को नहीं बैठने देता था । ऐसे में युवक का इस तरह से घोड़े पर चढ़ना लोगों की के मन को ठेस पहुंचा गया । इस पूरे हंगामे के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई।