एक ओंर जहां कंपनियों महंगे से महंगा स्मार्टफोन बाजार में ला रही है वहीं कम कीमत के हैंडसेट बनाने वाली अल्काटेल ने दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल बनाने का दावा करते हुए OT-232 नाम का हैंडसेट बाजार में उतारने की घोषणां की हैं। अल्काटेल के OT-232 हैंडसेट में टेक्ट मैसेज करने के साथ कलेंडर कैलकुलेटर, गेम्स का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर एफएम रेडियो का मजा भी ले सकता है।
दोस्तों हम आपको बता दें कंपनी का दावा है ये दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल फाने है जिसकी कीमत 90 रुपए है। अल्काटेल के अनुसार इस फोन को इस साल क्रिसमस के मौके पर इसे बाजार में उतारने की योजना है। OT-232 एक तरह का फीचर फोन है जिसका इस्तेमाल केवल कॉल करने और एसएमएस करने के लिए किया जा सकता है।