-आईजी, एसपी मौके पर पहुंचे, भारी पुलिस जाब्ता तैनात, दो गिरफ्तार
उदयपुर। चावंड में आज सुबह एक दुकान पर पान मसाले को लेकर पहले दुकानदार और एक युवक में झगड़ा हुआ, जिसने बाद में सांप्रदायिक रंग ले लिया। दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। दोपहर में आईजी जीएन पुरोहित और कार्यवाहक एसपी हनुमान प्रसाद भी मौके पर जायजा लेने गए। कार्यवाहक एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में हैं और निगरानी रखी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार चावंड में मातेश्वरी डेयरी हैं, जहां आज सुबह समुदाय विशेष का एक युवक गया, जिसने डेयरी मालिक नारायण तेली से पान मसाला मांगा। रुपए के लेन-देन को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इससे समुदाय विशेष के लोग वहां पहुंच गए, जिन्होंने दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ कर दी। काफी माहौल गरमा गया और दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश करके दोनों समुदाय के लोगों को शांत किया। उदयपुर और आसपास के थानों से भारी जाब्ता चावंड भेजा गया है, जो निगरानी रखे हुए हैं। आईजी जीएन पुरोहित, कार्यवाहक एसपी हनुमान प्रसाद ने भी वहां पर हालात का जायजा लिया। अभी हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
वर्जन…
पान मसाले को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। मामले की जांच की जा रही है। हालत नियंत्रण में हैं। भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया है, जो नजर रखे हुए हैं।
-हनुमान प्रसाद, कार्यवाहक एसपी
चावंड में दो समुदायों के लोग भिड़े, माहौल बिगड़ा
Date: