गया. बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की गया रैली में हंगामा मच गया। गुरुवार को रैली स्थल पर पुलिस ने अनियंत्रित हुई भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया। जवाब में भीड़ ने भी पुलिस पर जूते-चप्पल और पत्थरों से हमला किया। स्थिति खराब होती देख पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए, बाद में वरिष्ठ नेताओं ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया। इसके बाद मोदी ने रैली को संबोधित किया।
क्या था मामला?
दरअसल, बिहार के सासाराम में रैली को संबोधित करने के बाद मोदी गया के गांधी मैदान पहुंचे। काफी देर से इंतजार कर रहे लोग नरेंद्र मोदी को देख इतने उत्साहित हो गए कि मंच की ओर वीवीआईपी गैलरी में घुसने का प्रयास करने लगे। लिहाजा, पुलिस उन्हें रोकने के लिए आगे बढ़ी। पर लोगों ने पुलिस को आगे धकेलते हुए जबरदस्ती मंच की ओर गैलरी में जाने का प्रयास किया। पुलिस ने स्थिति बिगड़ती देख भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। जवाब में भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। गुस्साई भीड़ को जब पुलिस पर हमला करने के लिए कुछ हाथ नहीं आया तो जूते-चप्पल ही फेंकने शुरू कर दिए।
काफी देर बाद तक भी गांधी मैदान में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। भाजपा नेताओं ने स्थिति को भांपते हुए लोगों से शांत रहने का आग्रह किया। पर लोग नहीं माने। इसके बाद बड़े नेताओं ने मंच संभाला और अपनी बात कहने लगे। तब जाकर कहीं लोग शांत हुए।
मोदी ने जैसे ही मंच पर पहुंचकर अपना भाषण शुरू किया तो भीड़ एक बार फिर उत्साहित हो गई और शोर मचाने लगी। हालांकि, करीब 15 मिनट तक मैदान में अफरा-तफरी का ही माहौल बना रहा।