उदयपुर,.मावली क्षेत्र के फलीचड़ा गांव की चंदा ताइवान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 6 से 13 अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है।
चंदा वहां एशियाई बालिकाओं में भारत की एम्बेसेडर के रूप में बाल विवाह, बालिका शिक्षा आदि मुद्दों पर बात रखने के साथ ही अपने जीवन के संघर्ष की दास्तां भी बताएगी।
गौरतलब है कि ताइवान कीद गार्डन ऑफ होप फाउंडेशन की ओर से एशियन गर्ल कैम्पेन चलाया जा रहा है। इसके तहत नेपाल, बांग्लादेश, थाइलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन से एक-एक बालिका को एम्बेसेडर के रूप में चुना गया है।