उदयपुर. हिरणमगरी थाना क्षेत्र के सेवा नगर, सेक्टर 4 में बाइक सवार दो बदमाश शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे घर के बाहर खड़ी वृद्धा के गले से चेन और मंगलसूत्र झपट कर ले गए। चेन स्नेचिंग से वृद्धा गिरते-गिरते बचीं, वहीं उनके गले में चोट लगी हैं। वृद्धा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ साढ़े तीन तोले का मंगलसूत्र और दो तोले की चेन स्नेचिंग की एफआईआर दर्ज कराई।
थानाधिकारी वृद्धिचंद ने बताया कि सेवानगर चाणक्यपुरी निवासी लाड कुंवर (68) पत्नी बसंती लाल जैन सुबह मिठाई का खाली डिब्बा बाहर रखने के लिए गेट के बाहर आई। डिब्बा रखकर मुड़ी ही थी कि पीछे से आए बदमाशों ने अचानक गले पर झपट्टा मारा और चेन-मंगलसूत्र तोड़ कर ले गए। झटका लगने से महिला गिरते-गिरते बचीं। महिला के चिल्लाने पर उसके परिवार वाले जब तक बाहर आए आरोपी फरार हो चुके थे। वृद्धा ने बेटे जयंत जैन के साथ थाने आकर चेन स्नेचिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना जिस तरह से और जिस समय हुई पुलिस संदेह जता रही है कि आरोपी पहले से घात लगाकर बैठे थे।
कुछ दिन पहले ही पहना था मंगल सूत्र
लाड कुंवर ने बताया कि काफी समय से उन्होंने मंगलसूत्र नहीं पहना था। पति के लकवाग्रस्त होने के कारण लंबे समय से स्वास्थ्य खराब है। उनके स्वास्थ्य अच्छे होने की प्रार्थना कर कुछ दिनों पहले ही मंगलसूत्र पहना था। क्या पता था कि इस तरह से चला जाएगा। चार महीने पहले पास में रहने वाले रिश्तेदार महिला मंदिर से लौट रही थीं तब उनके साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी। पहले लगता था कि सड़क पर चलते समय ही चेन स्नेचिंग का खतरा रहता था, अब तो बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे घर परिसर में भी चेन स्नेचिंग करने लगे हैं।
चेन स्नैचिंग पीडि़ता लाड कुंवर जैन।