उदयपुर. यदि आप टेम्पो में बैठे हैं तो आसपास की सवारियों और उनकी संदिग्ध हरकतों पर नजर भी रखें। हो सकता है कोई आपकी चेन या कीमती सामान चुरा ले। ऐसी वारदात कुछ महिलाएं गिरोह बनाकर कर रही हैं। ऐसी ही वारदात सोमवार को कुम्हारों का भट्टा से भूपालपुरा मठ के बीच सेक्टर 5 के बसंत विहार निवासी मुन्नी देवी पत्नी खूबीलाल खटीक के साथ हुई।
टेम्पो में बैठी इस आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बातों में लगाया और ध्यान भटकाकर सहयात्री तीन महिलाएं साढ़े तीन तोला सोने की चेन ले भागीं। मुन्नी देवी कृष्णपुरा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पहुंची तब भनक लगी। हाथीपोल थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पीडि़त कार्यकर्ता ने बताया कि तीनों महिलाएं सुबह साढ़े बजे उसके साथ बैठी थीं। मुन्नीदेवी सोमवार सुबह मेनारिया गेस्ट हाउस से टेम्पो में बैठी। कुम्हारों का भट्टा के पास से उसी टेम्पो में तीन महिलाएं बैठीं।
शहरी बनकर आईं लग रही थीं गांव की
मुन्नी देवी ने बताया कि दल में तीन महिलाएं शामिल थीं। दो ने सफेद व एक ने लाल रंग का सलवार कुर्ता पहना था। एक हाथ में बच्चा भी था। तीनों आपस में कम ही बात कर रहीं थी। लेकिन जब भी बोलती तो शब्दों में ग्रामीण लहजा आ रहा था। महिलाएं खुद को शहरी क्षेत्र का बताने का पूरा प्रयास कर रही थीं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदात, टेम्पो वाले की भूमिका भी संदिग्ध
इससे पूर्व भी जनाना अस्पताल में इसी तरह की महिला चेन स्नैचर गैंग सक्रिय हुई थी। अस्पताल में जांच के लिए कतार में लगी महिलाओं के बीच खड़ी हो जाती तथा कतार में खड़ी महिलाओं का ध्यान भटकाकर चेन स्नैचिंग कर लेती। इस दौरान एक वृद्धा के सचेत रहने से इस महिला गैंग को पकड़ा गया था, जो नीमच से आईं थी। ताजा मामले में पुलिस को टेम्पो चालक की भी भूमिका संदिग्ध लग रही है। जब टेम्पो में जगह नहीं थी तो अतिरिक्त सवारियां क्यों बिठाईं। इसके अतिरिक्त जब महिलाएं उल्टी करने का प्रयास कर रही थी, तो टेम्पो क्यों नहीं रोका।
जी घबराने का बहाना कर उड़ाई चेन
मुन्नी देवी ने बताया कि टेम्पो में जगह नहीं थी फिर भी उन्हें बिठा लिया गया। सहानुभूति दिखाते हुए तीनों महिलाओं को स्थान दिया। इस दौरान तीनों महिलाएं, मेरे दोनों तरफ बैठ गईं। दल में शामिल एक महिला के हाथ में बच्चा भी था, उसने उल्टी आने का बहाना बनाया। वो सीट पर बैठे-बैठे ही खिड़की से उल्टी करने का नाटक करने लगी। मैंने उसे खिड़की की तरफ आने को कहा। ऐसे में पास बैठी अन्य महिला ने मेरे चेहरे के सामने काला बैग कर दिया और चेन उड़ा ली, जिसे में मैं समझ नहीं पाई।
चेन स्नैचिंग: टेम्पो में साथ बैठीं, बातों में लगाकर तोड़ ली चेन
Date: