उदयपुर, ऋषभदेव कस्बे में बस में चढते समय बदमाश धक्का देकर विकलांग वृद्घा के गले से सोने की चेन छिन ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ओगणा निवासी रूकमणी देवी (५५) पत्नी कन्हैयालाल जैन सोमवार को उदयपुर आने के लिए ऋषभदेव बस स्टेण्ड पर खडी रोडवेज बस में चढ रहीं थी। इस दौरान अज्ञात दो बदमाश धक्का देकर उसके गले से दो तोला सोने की छिन ले गये। इसकों देख बेहरी व गूगी रूकमणी ने बस चालक व खलासी को इसका इशारा करने पर उन्हें पता नहीं चला। वहां से उदयपुर लोटने पर पुत्र श्रीपाल को घटना की जानकारी दी। इस पर पुत्र ने ऋषभदेव थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।