नौजवाना मेवाफरोशान इन्तेजामीया सोसायटी के सचिव मोहम्मद छोटू कुरैशी ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पिछले कई सालो से चलती आ रही परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी छड़ी मिलन का प्रोग्राम पूर्व निर्धारीत समय अनुसार कमल गली के बाहर देर रात्री को होगा। मेवाफरोश कोम के बुजुर्ग रहीमबक्ष पटेल ने बताया कि नायको की छड़ी व मेवाफरोश कौम की छड़ी का मिलन देर रात्री 01ः00 बजे होगा और मेवाफरोशान कौम के मोहर्रम व नायको की छड़ी की सलामी देर रात 01ः30 पर होगी। मेवाफरोश कौम के नजर मोहम्मद ने बताया कि यह प्रोग्राम को देखने के लिए मुस्लिम के अलावा हिन्दू भाई भी अपनी मन्नते को लिए देर रात तक जगते है व उदयपुर संभाग एवं कई अन्य जगहों से आते है। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए पूरी कौम मेवाफरोश व हाजी अब्दुल (बाकीबा) के परिवार बुजुर्ग, युवाओं द्वारा पूर्णरूप से इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देते है। सचिव कुरैशी ने बताया कि मोहर्रम की सलामी की बाद मोहर्रम को सलामी के बाद मोचीवाड़ा, सिन्धी बाजार, अन्जुमन चौक, चुड़ीघरों की मस्जिद, मेवाफरोश मोहल्ला, चौखला बाजार होते हुए पुनः मस्जिद मेवाफरोशान में रखा जाता है। मोहर्रम के आगे खड़ी चौकी भी भरी जाती है जो मोहर्रम चौखला बाजार से अपने स्थान पर पहुँचने से पूर्व नारियल फोड़े जाते है जिससे उनकी मन्नते पूरी होती है।
सचिव मोहम्मद छोटू कुरैशी ने बताया कि कृषि उपज फल सब्जी मण्डी यार्ड में 24-10-2015 के मोहर्रम के होने एवं 27-10-2015 मंगलवार को पूनम पर उक्त दोनो रोज फल एवं सब्जी मण्डी यार्ड में पूर्णरूप से रिटेल व थोक का कारोबार बन्द रहेगा।
छड़ी मिलन का प्रोग्राम कमल गली के बाहर पूर्व निर्धारित समय पर शुक्रवार रात्री को होगा।
Date: