उदयपुर। लेकसिटी में नए साल का जश्न होटलों में देर रात तक चला। फतहसागर पाल, घरों व सडकों पर भी लोगों ने जश्न मनाया।
शहर की पांच सितारा, थ्री स्टार सहित ४०० होटलों व वाटिकाओं में देशी-विदेशी मेहमानों के लिए खासे इंतजाम किए गए। रात ९ बजे से होटलों में लोग डीजे की धुनों पर थिरकना शुरू हो गए जो देर रात तक थिरकते रहे। होटल भैरवगढ, शौर्य गढ, लक्ष्मी विलास, रमाडा रिसोर्ट, होटल शैरेटन, फतहगढ, ललित लक्ष्मी विलास सहित अधिकांश होटलों में आतिशबाजी हुई। लेक पैलेस में विदेशी मेहमानों ने लाल टेन उडाकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया। कई घरों में भी व्यंजन व केक काटकर आधी रात तक लोग हिपहॉप म्यूजिक की धुनों पर थिरकते रहे। चौराहों पर पुलिस मुस्तैदी से जुटी रही। कई स्थानों सादी वर्दीधारी पुलिस भी तैनात किए गए थे।
अधिकांश होटल बाहर से आकर जश्न मनाने वाले मेहमानों से ’पेक्ड’ रहे। गुजराती पर्यटक को यहां २६ दिसम्बर से डेरा डाले हुए है वहीं विदेशी मेहमानों से भी कई होटले एक महीने पहले ही ऑनलाईन बुक की जा चुकी थी। थ्री स्टार व फाइव स्टार होटलों में ’खास मेहमानों’ जो सीमित संख्या में थे ने नये साल का जश्न मनाया। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद आज रात से गुजराती पर्यटकों का शहर से रूख्सती शुरू हो गई। कोडियात रोड स्थित रमाडा रिसोर्ट में न्यू ईयर पार्टी ’लॉस वेगास’ थीम पर हुई। होटल प्रबंधन द्वारा लोहे का विशालकाय एपि*ल टावर निर्मित किया जो सेलिब्रेशन करने आए लोगों को लुभाता रहा।
१०० फिट रोड पर होटल भैरव गढ़ में ग़ज़लों के साथ हुई शुरुआत के बाद देसी विदेशी मेहमान डी जे पर जम कर थिरके।